हरियाणा के मजदूर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा, जंतर-मंतर पर इस दिन करेंगे प्रदर्शन
सोनीपत से भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन ने घोषणा की है कि वे 4 सितंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए धरना-प्रदर्शन करेंगे। यूनियन सरकार पर श्रमिकों की अनदेखी करने का आरोप लगा रही है और पंजीकरण में कठिनाई भ्रष्टाचार और पेंशन जैसी मांगों को लेकर आवाज उठाएगी।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन, हरियाणा संबद्ध एआइयूटीयूसी ने घोषणा की है कि चार सितंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले धरना-प्रदर्शन में प्रदेश से बड़ी संख्या में निर्माण श्रमिक शामिल होंगे।
यह प्रदर्शन एआइयूटीयूसी की अखिल भारतीय कमेटी के आह्वान पर श्रमिकों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश महासचिव बलबीर सिंह ने बताया कि सरकार निर्माण श्रमिकों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है।
श्रमिकों के पंजीकरण में कठिनाई, ब्लॉक स्तर पर कार्यालय न खोलना, लाभ वितरण में अनियमितताएं और भ्रष्टाचार जैसी शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।
उन्होंने मांग की है कि पंजीकरण कार्य सरकार स्वयं करे, फेमिली आइडी की शर्त रद की जाए, 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर श्रमिकों को 10 हजार रुपये मासिक पेंशन मिले और यूनियन पदाधिकारियों को हरियाणा बोर्ड ऑफ कंस्ट्रक्शन वर्कर (एचबीओसीडब्ल्यू) में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को चार सितंबर के धरने में मजबूती से उठाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।