Sonipat: डेढ़ करोड़ के गबन में DDO का कर्मचारी गिरफ्तार, पुलिस की जांच में खुले गहरे राज
सोनीपत पुलिस ने सरकारी स्कूलों में गबन के आरोपी डीडीओ कार्यालय के कर्मचारी मनोज आनंद को गिरफ्तार किया है। उस पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के गबन का आरोप है जिसमें सेवानिवृत्त प्राचार्य की कमाई भी शामिल है। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की तो 31 और मामले सामने आए जिसमें आरोपी ने सवा करोड़ रुपये से अधिक का गबन किया था।

संवाद सहयोगी, राई (सोनीपत)। सोनीपत में सरकारी स्कूलों में धन के गबन के मामले में आरोपी को कुंडली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीडीओ कार्यालय में कार्यरत रहे आरोपी पर करीब डेढ़ करोड़ की राशि के गबन का आरोप है।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे छह दिन के रिमांड पर लिया गया है। गबन में एक सेवानिवृत प्राचार्य की जीवन भर की कमाई का एक अंश भी शामिल है।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय छतैहरा बहादुरपुर का भी चार्ज संभाल रही पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अकबरपुर बारोटा की प्राचार्य भारती ने जुलाई में शासकीय धन के गबन की शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि छतैहरा बहादुरपुर स्कूल के प्रधानाचार्य के मई में सेवानिवृत हो जाने के बाद उनके लीव एनकेशमेंट के नौ लाख रुपयों से अधिक की राशि का गबन किया गया।
इस मामले में डीडीओ कार्यालय के कर्मचारी मनोज आनंद निवासी पटेल नगर, सोनीपत का नाम सामने आया, जिसने अकबरपुर बारोटा विद्यालय के लिपिक मंजीत को झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया।
इस मामले की जांच के दौरान जब पिछला रिकॉर्ड खंगाला गया तब इसी तरह के 31 और मामले सामने आए, जिसमें मनोज आनंद ने लगभग सवा करोड़ रुपये की राशि का गबन किया था। इसी तरह 33 लाख रुपयों का चूना वह सैलरी एरियर के नाम पर अकबरपुर-बारोटा के स्कूल को लगा चुका था।
यह भी पढ़ें- सोनीपत पुलिस ने फर्जीवाड़े का किया पर्दाफाश, जाली हस्ताक्षर कर गाड़ियां छुड़वाने वाले दो आरोपी दबोचे
वहीं, मामले के जांच अधिकारी एसआई जितेंद्र ने पाया कि सभी मामलों में हड़पी गई राशि को आरोपी ने विभिन्न नामों से संचालित बैंक खातों में स्थानांतरित करवाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।