Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के इस जिले में किसानों को बड़ी राहत, फ्री में होगा ट्यूबवेल कनेक्शन ट्रांसफर; पर रखी ये शर्त

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 01:42 PM (IST)

    सोनीपत में किसानों को बिजली निगम ने बड़ी राहत दी है। अब वे 70 मीटर तक ट्यूबवेल कनेक्शन बिना किसी शुल्क के स्थानांतरित कर सकते हैं बशर्ते नए स्थान पर उनका मालिकाना हक हो। यह फैसला बोरवेल फेल होने या जलस्तर में बदलाव जैसी समस्याओं से जूझ रहे किसानों के लिए मददगार होगा। जिले में 34335 बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन सक्रिय हैं और कृषि में बिजली की मांग बढ़ रही है।

    Hero Image
    ट्यूबवेल कनेक्शन स्थानांतरण अब 70 मीटर तक नि:शुल्क।

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में किसानों के लिए बिजली निगम ने बड़ी राहत की घोषणा की है। यदि किसान ट्यूबवेल कनेक्शन का स्थान बदलना चाहता है तो 70 मीटर तक की दूरी के भीतर यह स्थानांतरण बिना किसी चार्ज के किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि यह छूट केवल तभी मिलेगी, जब नए स्थान पर भी किसान का खुद का मालिकाना हक होगा।यह निर्णय विशेष रूप से उन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिनमें किसानों को बोरवेल फेल होने, जलस्तर में लवणता बढ़ने या सरकारी अधिग्रहण जैसी वजहों से ट्यूबवेल का स्थान बदलना पड़ता है।

    बता दें कि पहले इस प्रक्रिया में उन्हें शुल्क देना होता था, जिससे वे आर्थिक रूप से बोझ महसूस करते थे। अब इस नियम में बदलाव से हजारों किसानों को राहत मिलेगी।

    जिले में 34,335 बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन सक्रिय हैं, जबकि 27,640 ट्यूबवेल अभी भी डीजल इंजन से चलते हैं। करीब चार लाख एकड़ भूमि में की जाने वाली खेती के लिए किसान अब बिजली आधारित सिंचाई को प्राथमिकता दे रहे हैं, हालांकि बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया अभी भी महंगी है।

    जिले में लगभग 90 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में धान की रोपाई हो चुकी है। वर्षा कम होने के कारण जुलाई में किसानों को लगातार सिंचाई करनी पड़ रही है, जिससे कृषि क्षेत्र में बिजली की मांग तेजी से बढ़ी है।

    जिले में प्रतिदिन 1.40 लाख यूनिट से अधिक बिजली की खपत हो रही है, जिसमें कृषि और घरेलू दोनों क्षेत्रों की प्रमुख भागीदारी है।

    यह भी पढ़ें- सोनीपत के जगदीशपुर में बनेगा 33 केवीए का नया बिजली सबस्टेशन, मिलेगी निर्बाध बिजली

    70 मीटर तक ट्यूबवेल कनेक्शन स्थानांतरित करने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा, जिससे किसान बेझिझक जरूरत के अनुसार स्थान बदल सकें।

    यह निर्णय न केवल किसानों की आर्थिक मदद करेगा, बल्कि सिंचाई के लिए उनकी निर्भरता को भी कम करेगा। - जीआर तंवर, एसई, बिजली निगम