सोनीपत के जगदीशपुर में बनेगा 33 केवीए का नया बिजली सबस्टेशन, मिलेगी निर्बाध बिजली
सोनीपत के जगदीशपुर गांव में 33 केवीए का नया बिजली सबस्टेशन बनेगा जिसे बिजली निगम मुख्यालय से मंजूरी मिल गई है। इससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी। पहले मुआवजे की दरों पर असहमति थी लेकिन अब नई दरों पर मुआवजा देने की मंजूरी मिल गई है। बड़वासनी में भी ऐसा ही एक सबस्टेशन बन रहा है जिसका 70% काम पूरा हो चुका है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। जगदीशपुर गांव में जल्द 33 केवीए क्षमता का बिजली सबस्टेशन बनाया जाएगा। बिजली निगम मुख्यालय की ओर से इसकी मंजूरी दे दी गई है। सबस्टेशन बनने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। बिजली निगम ने निर्माण प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है और अधिकारियों के अनुसार जल्द ही कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
बिजली निगम ने पहले भी ग्रामीणों की मांग पर जगदीशपुर में सबस्टेशन के लिए जमीन चिन्हित कर ली थी और जमीन की कीमत के अनुसार चेक भी जारी कर दिए थे, लेकिन बाद में जमीन के रेट और कलेक्टर दर बढ़ने के कारण ग्रामीणों ने कम मुआवजे के चलते जमीन देने से इनकार कर दिया था। इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों ने मामला बिजली निगम के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया।
अब मुख्यालय की ओर से नई दरों पर मुआवजा देने की मंजूरी दे दी गई है और अधिकारियों से संशोधित रेट लिस्ट मांगी गई है। ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि उन्हें नई दरों के अनुसार पूरा भुगतान किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी की जाएगी और इसके बाद निर्माण कार्य आरंभ होगा।
बड़वासनी में भी बनाया जा रहा 33 केवीए सबस्टेशन
बिजली निगम की तरफ से उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली उपलब्ध कराने के लिए बड़वासनी गांव में भी सब स्टेशन तैयार किया जा रहा है। सब स्टेशन का लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बाकी का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद क्षेत्रवासियों को निर्बाध बिजली उपलब्ध होगी।
मुख्यालय की तरफ से जगदीशपुर गांव में 33 केवीए सब स्टेशन बनाने की मंजूरी मिल गई है। ग्रामीणों को उनकी जमीन का भुगतान करने जल्द ही रजिस्ट्री कराई जाएगी और इसके बाद सब स्टेशन बनाने का काम शुरू किया जाएगा। - रणबीर सिंह देशवाल, कार्यकारी अभियंता, बिजली निगम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।