Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में खुलेगी 500 से ज्यादा आवेदकों की किस्मत, लॉटरी के जरिए होगा फ्लैटों का आवंटन

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 10:52 AM (IST)

    सोनीपत में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए बने फ्लैटों का आवंटन 8 अक्टूबर को लॉटरी से होगा। कुल 794 आवेदन सही पाए गए हैं जिनमें से 538 फ्लैट नगर निगम क्षेत्र के लाभार्थियों को मिलेंगे। फ्लैट की कीमत 1.50 लाख रुपये है और यह सेक्टर-27 सेक्टर-8 सेक्टर-61 सेक्टर-10 और सेक्टर-27 गांव अहमदपुर में स्थित हैं।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फ्लैटों का ड्रा कल

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बनाए गए फ्लैटों का आवंटन 8 अक्टूबर को लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा।

    यह ड्रॉ दीनबंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में दोपहर एक बजे निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि पात्र लाभार्थियों के 794 आवेदन सही पाए गए हैं। इनमें से 538 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का आवंटन नगर निगम क्षेत्र के लाभार्थियों को किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये फ्लैट सेक्टर-27, सेक्टर-8, सेक्टर-61, सेक्टर-10 और सेक्टर-27 गांव अहमदपुर की विभिन्न कालोनियों में स्थित हैं। एडीसी ने कहा कि आवेदकों में से जिनका नाम ड्रा में निकलेगा, उनके द्वारा जमा की गई 10 हजार रुपये की बुकिंग राशि फ्लैट की कीमत में समायोजित की जाएगी, जबकि बाकी को यह राशि लौटाई जाएगी।

    उन्होंने बताया कि प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 200 वर्ग फुट और अधिकतम मूल्य 1.50 लाख रुपये या 750 रुपये प्रति वर्ग फुट निर्धारित किया गया है। लक्षित सरीन ने कहा कि पात्रता उन्हीं परिवारों की होगी जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है और जिनके नाम पर कोई पक्का मकान, प्लाट या फ्लैट नहीं है। अधिक जानकारी के लिए लाभार्थी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय या दूरभाष नंबर 0172-2585852 पर संपर्क कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी: 538 पात्र लाभार्थियों को मिलेंगे फ्लैट, 13 सितंबर तक कराएं बुकिंग