Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Law Courses: सोनीपत के डॉ. आंबेडकर विश्वविद्यालय में शुरू होने जा रहा एलएलएम का एक और दो वर्षीय कोर्स

    By Jagran NewsEdited By: Kushagra Mishra
    Updated: Fri, 06 Jun 2025 04:40 PM (IST)

    सोनीपत के डॉ. बीआर आंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक परिषद की बैठक हुई। कुलपति प्रो. देविंद्र सिंह ने बताया कि 2025-26 सत्र से एलएलएम का एक वर्षीय कोर्स शुरू होगा जिसमें काॅमन लाॅ एडमिशन टेस्ट के माध्यम से दाखिला होगा। साथ ही दो वर्षीय एलएलएम कोर्स भी शुरू होगा।

    Hero Image
    विधि विश्वविद्यालय में एलएलएम एक व दो वर्षीय कोस होगा शुरू।

    जागरण संवाददाता, सोनीपत: डाॅ. बीआर आंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सातवीं शैक्षणिक परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डाॅ) देविंद्र सिंह ने की।

    उन्होंने बताया कि संस्थान में चालू शैक्षणिक सत्र से 2025-26 से ही विश्वविद्यालय में एलएलएम एक वर्ष का कोर्स शुरु करने जा रहे है।

    इस कोर्स में पर्यावरण कानून, काॅरपोरेट कानून, मध्यस्थता कानून, पारिवारिक कानून, संविधान कानून और बौद्धिक संपदा अधिकार कानून विषय रहेंगे। काॅमन लाॅ एडमिशन टेस्ट से का दाखिला लिया जाएगा।

    एलएलएम का दो वर्षीय कोर्स भी शुरू करने की चल रही तैयारी

    इसके अतिरिक्त एलएलएम दो वर्षीय पाठ्यक्रम भी शुरू किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों का दाखिला विश्वविद्यालय अपने स्तर पर करेगा।

    कुलपति ने बताया कि दो वर्षीय पाठ्यक्रम में विधि मामलों के जानकार अपनी विधि ज्ञान को ओर बेहतर बनाने के लिए उच्चस्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

    विधि शिक्षा में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को ओर बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे, जिसकी शुरुआत कर दी गई है। विश्वविद्यालय में एलएलएम एक व द्वितीय वर्ष का पाठ्यक्रम शुरु होने से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। 

    - प्रो. (डाॅ) देविंद्र सिंह, कुलपति

    यह भी पढ़ें: गुड न्यूज! दिल्ली-NCR के इस शहर को मिलेगा एक और मिनी बाईपास, मुरथल-बहालगढ़ रोड को जोड़ेगा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें