गुड न्यूज! दिल्ली-NCR के इस शहर को मिलेगा एक और मिनी बाईपास, मुरथल-बहालगढ़ रोड को जोड़ेगा
सोनीपत शहर में एक और मिनी बाईपास बनने जा रहा है जो गोहाना रोड बाईपास से मुरथल रोड और बहालगढ़ रोड को जोड़ेगा। इससे लोगों को एनएच-44 के साथ एक और सड़क से आने-जाने में आसानी होगी। पहले से ही रोहतक रोड से ककरोई रोड को जोड़ने के लिए एक और बाईपास का काम चल रहा है। इस नए बाईपास के बनने से शहर में यातायात सुगम होगा।

नंदकिशोर भारद्वाज, सोनीपत। शहरवासियों को एक और मिनी बाईपास की सुविधा मिलने जा रहा है। यह मिनी बाईपास गोहाना रोड बाईपास से डीक्रस्ट के पीछे से होते हुए गांव रेवली के पास मुरथल रोड और इसके बाद बहालगढ़ रोड़ को सीधे जोड़ेगा।इसके बन जाने के बाद लोगों को एनएच-44 के साथ एक और सड़क से सुगमतापूर्वक आवागमन करने की सुविधा मिल जाएगी।
इससे पहले रोहतक रोड से ककरोई रोड को जोड़ने के लिए ढाई किमी लंबे मिनी बाईपास का काम शुरू हो चुका है। अब दूसरे मिनी बाईपास का प्रस्ताव बनने से लोगों को सुविधाजनक सफर की उम्मीद जगी है। इसके एसएमडीए, सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के बीच पत्राचार शुरू हो गया है।
शहर के दक्षिणी हिस्से में रोहतक रोड से ककरोई रोड को जोड़ने के लिए ढाई किलोमीटर लंबे बाईपास का कार्य शुरू हो चुका है। इसके लिए साथ पिछले महीने सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य सलाहकार डीएस ढेसी की बैठक में गोहाना रोड बाईपास से लेकर मुरथल रोड और बहालगढ़ रोड को एक मिनी बाईपास के जरिये जोड़ने की संभावनाओं पर चर्चा की गई।
गोहाना रोड बाईपास से सिंचाई विभाग का एक सूखा रजबाहा मौजूद है जो डीक्रस्ट की बगल से गांव रेवली के पास मुरथल रोड और आगे बहालगढ़ रोड तक जाता है। इस पर अगर दो लेन की सड़क बनाई जाए तो यह लोगों के लिए मिनी बाईपास बन जाएगा।
इसके बन जाने से मुरथल रोड से सीधे बहालगढ़ रोड पर जाया जा सकेगा। वहीं मुरथल रोड से सीधे गोहाना रोड बाईपास पर आवागमन किया जा सकेगा। मुख्य सलाहकार डीएस ढेसी ने इस प्रस्ताव पर काम करने के आदेश दिए हैं।
नगर निगम चार करोड़ से बना रहा बाईपास
रोहतक रोड से ककरोई रोड को जोड़ने के लिए 2.5 किलोमीटर लंबे मिनी बाईपास का निर्माण कार्य छह माह में पूरा किया जाएगा। लोगों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए रोहतक रोड से ककरोई रोड तक 33 फुट चौड़े मिनी बाईपास का निर्माण तय हुआ था।
अगस्त 2024 में हुई वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक में मिनी बाईपास के निर्माण के लिए 4.01 करोड़ रुपये का बजट भी मंजूर किया था। नगर निगम की ओर से पिछले माह रोहतक की एजेंसी को टेंडर दिया गया है।
मीटिंग में मिनी बाईपास के प्रस्ताव पर चर्चा हुई है। अब एनओसी, फिजिबिलिटी जैसी प्रक्रियाओं पर काम किया जा रहा है।पहले जमीन की निशानदेही कराई जाएगी। फिर दो लेन सड़क की सड़क की चौड़ाई कितनी होगी, इसके रास्ते में कितने पेड़ आएंगे और पूरे प्रोजेक्ट की लागत तय की जाएगी। इसके बाद प्रोजेक्ट पर आगे काम किया जाएगा।
अमित कौशिक, एक्सईएन, एसएमडीए
एसएमडीए से पत्राचार कर योजना की पूरी जानकारी मांगी गई है।जानकारी मिलने के बाद ही योजना की अगली प्रक्रियाएं पूरी की जा सकेंगी।इसके बाद तय होगा कि सड़क कौन बनाएगा। सड़क बनने पर लोगों को काफी राहत मिलेगी
आशीष कौशिक, एक्सईएन, सिंचाई विभाग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।