दीनबंधू छोटूराम यूनिवर्सिटी में छात्रा से दुष्कर्म में वीसी का चपरासी निलंबित, जांच महिला सेल को सौंपी
मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम विश्वविद्यालय में एक छात्रा ने चपरासी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है जिसके बाद आरोपी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। मुरथल स्थित दीनबंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि छात्रा ने पुलिस को शिकायत देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। अब आरोपित चपरासी हर्ष को निलंबित कर दिया गया है और जांच वूमेन सेल को सौंप दी गई है। वहीं, पुलिस ने छात्रा की मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायाधीश के समक्ष बयान दर्ज कराए गए हैं। पुलिस की टीम शुक्रवार को यूनिवर्सिटी पहुंची और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच की। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गई।
एमएससी की छात्रा के साथ एक अक्टूबर को विश्वविद्यालय के बाथरूम में विश्वविद्यालय के वीसी का चपरासी हर्ष ने दुष्कर्म किया था। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने गुरुवार को अपनी मां व अधिवक्ता सुरेंद्र कौशिक, संदीप व मुकेश शर्मा के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यूनिवर्सिटी के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
"छात्रा की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की रही है। पुलिस यूनिवर्सिटी के सीसीटीवी खंगाल रही है। जल्द ही आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
-निधि नैन, एसीपी
यह भी पढ़ें- DCRUST विश्वविद्यालय के महिला वॉशरूम में हैवानियत, एमएससी की छात्रा से वीसी के चपरासी ने किया दुष्कर्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।