सोनीपत में रसोई गैस की कालाबाजारी का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार; 54 सिलिंडर भी बरामद
सोनीपत के गोहाना में गांव सिंकदरपुर माजरा में रसोई गैस की कालाबाजारी का पर्दाफाश हुआ। रमेश नामक एक व्यक्ति घरेलू गैस को व्यवसायिक सिलिंडरों में भरकर बेच रहा था। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और पुलिस ने छापा मारकर 54 सिलिंडर बरामद किए। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला कि वह घरेलू सिलिंडर से गैस भरकर व्यवसायिक सिलिंडर बेचता था।

जागरण संवाददाता, गोहाना (सोनीपत)। गांव सिकंदरपुर माजरा में रसोई गैस की कालाबाजारी का मामला उजागर हुआ। इस गांव का रमेश रसोई गैस को व्यवसायिक सिलिंडर में भरकर बेच रहा था। खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रण विभाग और पुलिस की टीम ने छापा मारा और अवैध सिलिंडरों का जखीरा बरामद किया।
यहां से विभिन्न कंपनियों के 54 सिलिंडर और अन्य सामान बरामद किया गया। आरोपित के विरुद्ध सदर थाना में केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया। खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रण विभाग के निरीक्षक बिजेंद्र लाठर के अनुसार गांव सिकंदरपुर माजरा में अवैध सिलिंडर का जखीरा रखा होने की सूचना मिली।
इसके बाद विभाग और पुलिस की टीम ने छापा मारा। टीम गांव पहुंची तो रमेश के घर पर अलग-अलग कंपनियों के रसोई गैस व व्यवसायिक सिलिंडर रखे मिले। गिनती करने पर कुल 54 सिलिंडर मिले। इसके अलावा एक तौल कांटा, चूल्हा व पांच किलोग्राम का सिलिंडर भी मिला।
पूछताछ में सामने आया कि वह 14 किलोग्राम के रसोई गैस के सिलिंडर से व्यवसायिक सिलिंडरों में गैस भरकर उनको बेचता था। निरीक्षक बिजेंद्र लाठर की शिकायत पर सदर थाना में केस दर्ज किया गया। पुलिस को जब्त किए गए सभी सिलिंडर सौंपे गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।