Murder in Sonipat: युवक की गोली मारकर हत्या, सामने आई ये बड़ी वजह; जांच में जुटी पुलिस
सोनीपत में सब्जी मंडी चौक के पास बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक मटका विक्रेता की दुकान पर बैठे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और दुकानदार को घायल कर दिया। पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाजार में गोलीबारी से दहशत फैल गई। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में सब्जी मंडी चौक के पास वीरवार रात को बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश युवक ने सरे बाजार मटका (घड़ा) विक्रेता की दुकान पर बैठे उसके साथी की गोली मारकर हत्या कर दी और दुकानदार को घायल कर दिया।
वहीं, वारदात को अंजाम देकर हमलावर साथी संग बाइक पर सवार होकर भाग गया। घायल युवक को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीसीपी और एसीपी ने जांच शुरू कर दी है।
साबुन दरवाजा के रहने वाले राहुल (35) वीरवार रात को करीब आठ बजे अपने साथी कुम्हार मोहल्ला के सुरजीत (38) की दुकान पर गए थे। राहुल गाड़ी में सब्जी ढुलाई का काम करता था और सुरजीत कामी रोड स्थित सब्जी मंडी चौक के पास मटकों की दुकान चलाता है।
आरोप है कि इसी दौरान दो युवक आए। उनके से एक ने चेहरे पर पीले रंग का कपड़ा बांध रखा था। उसने सुरजीत उर्फ सोनू की दुकान पर आते ही पिस्तौल निकालकर राहुल के सीने में गोली मार दी जिससे वह वहीं गिर गए।
हमलावर ने दूसरी गोली सुरजीत पर चलाई। वह उसकी बाजू पर जाकर लगी। बाद में हमलावर पास ही खड़ी एक बाइक पर सवार होकर भाग गए। घायलों को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर राहुल को मृत घोषित कर दिया। सुरजीत का उपचार किया जा रहा है।
दुकानदारों में मची अफरातफरी
घटना के समय बाजार में भीड़ लगी थी। अचानक गोली चलने से अफरातफरी मच गई। वारदात की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच व अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें- युवक ने दीवार पर लिखा एक नाम... फिर उठा लिया खौफनाक कदम; इस हालत में मिली लाश
डीसीपी नरेंद्र कादियान व एसीपी राहुल देव ने नागरिक अस्पताल में पहुंचकर घायल से बातचीत की। पुलिस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।