Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    युवक ने दीवार पर लिखा एक नाम... फिर उठा लिया खौफनाक कदम; इस हालत में मिली लाश

    Updated: Fri, 16 May 2025 02:59 PM (IST)

    सोनीपत के गन्नौर में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक ने आत्महत्या से पहले दीवार पर एक व्यक्ति को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर किया क्योंकि उसने उससे उधार लिए गए पैसे पर अधिक ब्याज मांगा था और उसे परेशान कर रहा था।

    Hero Image
    सोनीपत में 31 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, जागरण, गन्नौर। सोनीपत में गन्नौर के शेखपुरा गांव में एक 31 वर्षीय युवक का शव पंचायत के प्लाट के पास कीकर के पेड़ पर फंदे से लटका मिला।

    सूचना के बाद थाना गन्नौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव साक्ष्य एकत्रित करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भिजवा दिया।

    मृतक के पिता ने गांव के एक युवक पर उसके बेटे को आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    शिकायत में शेखपुरा गांव के बिजेंद्र सिंह ने बताया कि बड़ा बेटा रोहित शादीशुदा था और मजदूरी करके परिवार का गुजारा कर रहा था।

    14 मई को घर से निकला था रोहित 

    बिजेंद्र सिंह के अनुसार, रोहित ने कुछ समय पहले गांव के दीपक कुमार से 15 हजार रुपये उधार लिए थे, लेकिन दीपक कुमार ने कुछ समय बाद इस राशि को 50 हजार रुपये बनाकर वापस मांगना शुरू कर दिया। पैसे न दे पाने के कारण दीपक कुमार ने उसके बेटे को रोहित को लगातार धमकियां देनी शुरू कर दी। जिससे उसका बेटा मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा। 14 मई को रोहित घर से निकला और काफी देर तक वापस नहीं आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार ने उसे ढूंढना शुरू किया तो पावर हाउस के पीछे पंचायती प्लाट के पास कीकर के पेड़ से उसका फंदे पर लटकता हुआ शव मिला। मौके पर मृतक के फोन में धमकी भरे संदेश मिले। दीवार पर भी रोहित ने लिखा था कि उसने दीपक कुमार से 15 हजार रुपये उधार लिए थे और मौत का जिम्मेदार दीपक कुमार को ठहराया है।

    यह भी पढ़ें- मम्मी-पापा सॉरी, मैं ही ज्यादा मोबाइल देखता था... 12वीं में 75% अंक आने पर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

    पुलिस ने पिता के ब्यान पर आरोपित दीपक कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।