युवक ने दीवार पर लिखा एक नाम... फिर उठा लिया खौफनाक कदम; इस हालत में मिली लाश
सोनीपत के गन्नौर में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक ने आत्महत्या से पहले दीवार पर एक व्यक्ति को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर किया क्योंकि उसने उससे उधार लिए गए पैसे पर अधिक ब्याज मांगा था और उसे परेशान कर रहा था।

संवाद सहयोगी, जागरण, गन्नौर। सोनीपत में गन्नौर के शेखपुरा गांव में एक 31 वर्षीय युवक का शव पंचायत के प्लाट के पास कीकर के पेड़ पर फंदे से लटका मिला।
सूचना के बाद थाना गन्नौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव साक्ष्य एकत्रित करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भिजवा दिया।
मृतक के पिता ने गांव के एक युवक पर उसके बेटे को आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
14 मई को घर से निकला था रोहित
यह भी पढ़ें- मम्मी-पापा सॉरी, मैं ही ज्यादा मोबाइल देखता था... 12वीं में 75% अंक आने पर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।