मम्मी-पापा सॉरी, मैं ही ज्यादा मोबाइल देखता था... 12वीं में 75% अंक आने पर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम
गुरुग्राम में सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक आने पर एक 17 वर्षीय छात्र ने अपनी सोसायटी की 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा जिसमें उसने लिखा कि उसकी इस हरकत में माता-पिता की कोई गलती नहीं है बल्कि उसकी खुद की मोबाइल की लत जिम्मेदार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक आने पर अपनी ही सोसायटी की 15वीं मंजिल से कूदकर जान देने वाले छात्र ने सुसाइड नोट भी लिखा था। इसमें उसने लिखा कि मम्मी-पापा सॉरी, आपकी गलती नहीं है। मैं ही ज्यादा मोबाइल देखता था। इसलिए शायद नंबर कम आए।
90 प्रतिशत अंक आने की थी उम्मीद
बादशाहपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर-72 में एक सोसायटी में रहने वाले 17 वर्षीय छात्र ने बुधवार दोपहर अपने टावर की 15वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। मंगलवार को आए परीक्षा परिणाम में उसे 75 प्रतिशत अंक मिले थे। जबकि परिवारवालों ने बताया था कि उसे 90 प्रतिशत अंक आने की उम्मीद थी।
माता-पिता ने कहा कि उन्होंने कभी भी बच्चे पर इसके लिए दबाव नहीं बनाया था। ऐसा कदम उठाने से पहले कमसे कम एक बार बात करनी चाहिए थी। बच्चे की मौत के बाद जब पुलिस और परिवार के लोगों ने छात्र के कमरे की जांच की तो एक सुसाइड नोट मिला।
मार्मिक सुसाइड नोट लिखा
बादशाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र ने बहुत ही मार्मिक सुसाइड नोट लिखा था। पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा कि मम्मी-पापा, मेरे नंबर कम आए हैं, इसमें आपकी गलती नहीं है। आपने तो मुझे बहुत अच्छे से पाला। मैं ही मोबाइल ज्यादा देखता था। शायद यही वजह रही मेरे नंबर कम आने की।
यह भी पढ़ें- Gurugram Murder: दामाद ने किया ससुर का कत्ल, लाश को कमरे में बंद कर बाहर से लगा दिया ताला
सुसाइड नोट के अंत में छात्र ने अपने साइन भी किए हैं। दूसरी ओर थाना पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।