Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gurugram Murder: दामाद ने किया ससुर का कत्ल, लाश को कमरे में बंद कर बाहर से लगा दिया ताला

    Updated: Wed, 14 May 2025 04:25 PM (IST)

    गुरुग्राम के सोहना में एक दामाद ने अपने ससुर की हत्या कर दी। आरोपी ने शराब के नशे में शाकर से वार कर ससुर को मौत के घाट उतार दिया और कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया वह झारखंड भागने की फिराक में था। मृतक की पहचान मिलन पोप के रूप में हुई है।

    Hero Image
    दामाद ने बाइक का शाकर सिर पर मारकर की ससुर की हत्या। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, सोहना (गुरुग्राम)। गुरुग्राम में शहर थाना क्षेत्र के वार्ड 19 में सोमवार रात दामाद ने बाइक के शाकर से सिर पर वारकर ससुर की हत्या कर दी। शव को कमरे के अंदर बंद कर बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की बेटी जब मंगलवार सुबह घर पहुंची तो पिता का लहूलुहान हालत में कमरे में शव पड़ा देखा। उसकी शिकायत पर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी को मंगलवार शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। वह झारखंड भागने की फिराक में था।

    मृतक व्यक्ति की पहचान 55 वर्षीय मिलन पोप के रूप में की गई। मिलन की बेटी पिसकिला ने थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह लोग मूल रूप से झारखंड के रांची के रहने वाले हैं। कई साल से सोहना में किराये से रह रहे हैं।

    पिसकिला ने बताया कि उनकी शादी कुछ साल पहले प्रभात से हुई थी। प्रभात भी पिता के घर में ही रह रहा था। वह शराब पीने का आदी है और मारपीट करता था। सोमवार रात भी प्रभात शराब पीकर घर आया और मारपीट करने लगा।

    पति की बात को झूठा समझा

    बताया गया कि मारपीट से तंग आकर वह रात में ही अपने दोनों बच्चों को लेकर सोहना के एक गांव में रहने वाले रिश्तेदार के यहां चली गई। रात में घर पर उनका पति और पिता मिलान ही थे। देर रात पति ने फोन कर उन्हें सूचना दी कि उसने उनके पिता की हत्या कर दी है। विश्वास न हो तो आकर देख ले। उसने पति की बात को झूठा समझा।

    मंगलवार सुबह दस बजे जब वह घर पहुंचीं तो गेट पर तला लगा हुआ था। पति को फोन लगाया तो फोन बंद आ रहा था। पिता को फोन किया तो घर के अंदर से घंटी की आवाज सुनाई दी। इसके बाद पुलिस को खबर दी।

    शहर पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजबीर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ताला तुड़वाया। कमरे के अंदर मिलन का शव बेड पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। शव के पास में ही मोटरसाइकिल का शाकर पड़ा था। इस पर खून लगा हुआ था।

    वहीं, एफएसएल टीम, सीन आफ क्राइम और थाना पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सुबूत एकत्रित किए। केस दर्ज करने के बाद तकनीकी सहायता लेकर आरोपित को मंगलवार शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया।

    यह भी पढ़ें- Gurugram Murder: पूर्व पार्षद के पोते की गोलियों से भूनकर हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड करने की मांग

    पूछताछ में उसने हत्या की वारदात स्वीकार की। साथ ही कहा कि वह रांची भागने की फिराक में था। बताया जाता है कि मिलन सोहना के एक गैराज में काम करते थे तथा आरोपित निजी कंपनी में कार्यरत था।