Haryana Farmers: सोनीपत की मंडियों में 15 मई तक होगी आखिरी खरीद, जानें कब और कैसे मिलेगा फसल का भुगतान
सोनीपत की अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद 15 मई तक जारी रहेगी जिसके बाद उठान और मंडी बंद करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस वर्ष मंडियों में लगभग 4186480 क्विंटल गेहूं खरीदा गया है जिसमें से 90% का उठान हो चुका है। केवाईसी संबंधी दिक्कतों के कारण कुछ किसानों का भुगतान अटका हुआ है इसलिए किसानों से केवाईसी अपडेट करने का आग्रह किया गया है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। इस बार जिले की विभिन्न अनाज मंडियों में गेहूं के उठान का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जिले में अंतिम खरीद 15 मई को मार्केट कमेटी द्वारा की जाएगी। इसके बाद खरीदी गई फसल के उठान व मंडी बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
उठान के बाद होगा फसल का भुगतान
खरीद एजेंसियों ने अधिकांश किसानों से गेहूं खरीद लिया है और उठान का कार्य अंतिम चरण में है। वहीं, खरीदी गई फसल के उठान के बाद ही किसानों को उनकी फसल का भुगतान किया जाएगा।
इस साल जिले की 22 मंडियों में करीब 41,86,480 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार 90 फीसदी फसल का उठान हो चुका है। जिन खरीद केंद्रों पर फसल का उठान बाकी है, वहां काम चल रहा है।
हालांकि, कुछ किसानों की फसल का उठान न होने और केवाईसी संबंधी तकनीकी दिक्कतों के कारण भुगतान नहीं हो पाया है। कई किसानों के बैंक खातों में केवाईसी अधूरी होने के कारण भुगतान अटका हुआ है। कृषि विभाग की ओर से मंडियों में हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जहां किसानों को जरूरी सहायता दी जा रही है।
मंडियों की स्थिति
कुल खरीद- 41,86,480 क्विंटल
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग- 12,16,000 क्विंटल
हैफेड- 17,36,030 क्विंटल
एचडब्ल्यूसी- 9,10,890 क्विंटल
एफसीआई- 1,45,780 क्विंटल
जिन किसानों को भुगतान में देरी हो रही है, उनके दस्तावेजों की जांच कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा। किसानों से अपील है कि वे अपने बैंक खातों की केवाईसी तुरंत पूरी करवाएं, ताकि बकाया राशि का भुगतान समय पर हो सके।
- ज्योति, सचिव, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, सोनीपत
यह भी पढ़ें: Delhi News: सड़क पर रखे कूड़ेदान, कितनी समस्याओं को दे रहे जन्म और किसका दोष?


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।