Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KMP एक्सप्रेसवे पर दिखा फिल्मी नजारा, पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने लगाई छलांग; दोनों के पैर टूटे

    Updated: Tue, 20 May 2025 02:37 PM (IST)

    सोनीपत में केएमपी पर पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुल से छलांग लगा दी जिससे उनके पैर टूट गए। पुलिस ने रितेश व विशाल नामक दो बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवाया फिर पीजीआई रोहतक रेफर किया। एक अन्य आरोपी अखिल भी गिरफ्तार हुआ। बदमाशों ने बहादुरगढ़ में एक स्विफ्ट कार छीनी थी और खरखौदा में एसएचओ की गाड़ी को टक्कर मारी थी।

    Hero Image
    सोनीपत में पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुल से छलांग लगाई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (केएमपी, KMP) स्थित पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुल से छलांग लगा दी। दोनों के बदमाशों के पैर टूट गए। पुलिस ने दोनों को खरखौदा के अस्पताल में भर्ती करवाया।

    वहीं, प्राथमिक उपचार देने के बाद झज्जर के परनाला के रहने वाले रितेश व विशाल को खानपुर पीजीआई, रोहतक के लिए रेफर कर दिया। इनके अलावा रात को एक और आरोपी अखिल को गिरफ्तार किया गया।

    एसएचओ की गाड़ी को मारी थी टक्कर 

    पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने रात को साथी सहित बहादुरगढ़ लाइन पार से स्विफ्ट कार छीनी थी। खरखौदा में पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने एसएचओ की गाड़ी को टक्कर मारी थी। हादसे में चालक का पैर टूट गया था। बताया गया कि एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन दो फरार हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Encounter: हापुड़ में धायं-धायं... गोली लगने से घायल हुआ बदमाश; चोरी की मूर्ति और तमंचा बरामद

    बताया गया कि सीआइए-वन सोनीपत व क्राइम यूनिट खरखौदा की टीम लुटेरों को तलाश रही थी।