KMP एक्सप्रेसवे पर दिखा फिल्मी नजारा, पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने लगाई छलांग; दोनों के पैर टूटे
सोनीपत में केएमपी पर पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुल से छलांग लगा दी जिससे उनके पैर टूट गए। पुलिस ने रितेश व विशाल नामक दो बदमाशों को अस्पताल में भर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (केएमपी, KMP) स्थित पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुल से छलांग लगा दी। दोनों के बदमाशों के पैर टूट गए। पुलिस ने दोनों को खरखौदा के अस्पताल में भर्ती करवाया।
वहीं, प्राथमिक उपचार देने के बाद झज्जर के परनाला के रहने वाले रितेश व विशाल को खानपुर पीजीआई, रोहतक के लिए रेफर कर दिया। इनके अलावा रात को एक और आरोपी अखिल को गिरफ्तार किया गया।
एसएचओ की गाड़ी को मारी थी टक्कर
पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने रात को साथी सहित बहादुरगढ़ लाइन पार से स्विफ्ट कार छीनी थी। खरखौदा में पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने एसएचओ की गाड़ी को टक्कर मारी थी। हादसे में चालक का पैर टूट गया था। बताया गया कि एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन दो फरार हो गए थे।
यह भी पढ़ें- Encounter: हापुड़ में धायं-धायं... गोली लगने से घायल हुआ बदमाश; चोरी की मूर्ति और तमंचा बरामद
बताया गया कि सीआइए-वन सोनीपत व क्राइम यूनिट खरखौदा की टीम लुटेरों को तलाश रही थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।