Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Farmers Protest: किसानों ने किया महापंचायत का एलान, ये हैं प्रमुख मांगें

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:39 PM (IST)

    सोनीपत में 18 सितंबर को किसानों ने डीसी कार्यालय के सामने महापंचायत करने का निर्णय लिया है। किसान नेता अभिमन्यू कुहाड़ ने चीनी मिल के टेंडर में देरी मुआवजे और भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने गिरदावरी में तेजी लाने और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की भी मांग की।

    Hero Image
    18 सितंबर को डीसी कार्यालय के सामने होगी किसानों की महापंचायत।

    जागरण सवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 18 सितंबर को डीसी कार्यालय के सामने महापंचायत की जाएगी। किसान नेता अभिमन्यू कुहाड़ ने बताया कि महापंचायत से पहले सभी किसान छोटूराम चौक स्थित धर्मशाला में एकत्रित होंगे और वहां से मार्च करते हुए डीसी कार्यालय पहुंचेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिमन्यू कुहाड़ ने कहा कि चीनी मिल का टेंडर अब तक नहीं हुआ है, जबकि पांच नवंबर तक चीनी मिल को चालू करना जरूरी है। किसानों ने प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है।

    इसके अलावा हाईटेंशन लाइनों के खंभों के नीचे की जमीन का 30 से 60 प्रतिशत मुआवजा दिए जाने और किसान की सहमति से ही जमीन का अधिग्रहण करने की बात भी उठाई गई है।

    किसान नेताओं ने कहा कि गिरदावरी तुरंत करवाई जाए और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाए। वहीं तहसील स्तर पर फैले भ्रष्टाचार पर भी रोक लगाने की मांग की जाएगी। किसानों ने स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों की शंकाओं को दूर करने और स्पष्ट जानकारी देने की मांग भी प्रशासन के सामने रखी है।

    यह भी पढ़ें- Haryana: अतिक्रमण किया तो खैर नहीं, निपटने के लिए प्रशासन कर रहा है बड़ी तैयारी

    उन्होंने कहा कि महापंचायत में हजारों किसान शामिल होंगे और सरकार व प्रशासन को चेताया जाएगा कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। किसानों ने प्रशासन से आह्वान किया है कि उनकी जायज मांगों को जल्द स्वीकार किया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।