सोनीपत में यूरिया न मिलने पर किसानों का फूटा गुस्सा, बोले- खाद तो छोड़ो, छांव और पानी की भी व्यवस्था नहीं
सोनीपत के गन्नौर में यूरिया खाद न मिलने से नाराज किसानों ने को-आपरेटिव सोसाइटी में हंगामा किया। भारतीय किसान यूनियन ने आरोप लगाया कि खाद वितरण में धांधली हो रही है कुछ चहेतों को देर रात खाद दी जा रही है। अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों को खाद का वितरण किया गया। सोसाइटी के निदेशक ने आरोपों को निराधार बताया।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। नई अनाज मंडी स्थित को-ऑपरेटिव सोसाइटी में सोमवार को यूरिया न मिलने से नाराज किसानों ने हंगामा कर दिया। भारतीय किसान यूनियन (अ) के जिलाध्यक्ष जयभगवान मलिक ने आरोप लगाया कि पिछले तीन दिनों से किसान सुबह छह बजे से कतार में खड़े हो रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रहा, जबकि कुछ चहेते लोगों को देर रात यूरिया बांट दिया जाता है।
भीषण गर्मी में भारी परेशानी
मलिक ने कहा कि शनिवार देर रात भी सोसायटी से कुछ लोगों को यूरिया के कट्टे बांटे गए। मौके पर मौजूद किसानों ने कहा कि सोमवार को भी कर्मचारी दोपहर 12 बजे पहुंचे, जबकि वे सुबह से धूप में खड़े थे। सोसाइटी में न तो धूप से बचने के लिए न तो छांव की कोई व्यवस्था है और न ही पेयजल का प्रबंध किया गया है, जिससे किसानों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौके पर पहुंचे सोसाइटी के निदेशक जयदीप मलिक और खंड कृषि अधिकारी आनंद सिंह ने किसानों को शांत करने का प्रयास किया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। किसानों ने मांग की कि यूरिया वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी हो और सभी को समान रूप से खाद उपलब्ध कराया जाए। बाद में किसान शांत हुए और उन्हें खाद का वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें- सोनीपत: नशे, लिव-इन रिलेशन और समगोत्र विवाह के खिलाफ खापों ने खोला मोर्चा, 28 सितंबर को बुलाई महापंचायत
किसानों ने थाने में कर दी थी शिकायत
सोसाइटी के निदेशक जयदीप मलिक ने बताया कि कुछ किसानों ने सोसाइटी के प्रबंधक व कर्मचारियों पर गलत तरीके से खाद वितरण का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी गई थी। इस पर वह स्वयं अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सोमवार की सुबह थाने में रिकार्ड जमा करवाने गए थे। यह आरोप निराधार हैं। इसके बाद बैंक में कैश जमा करवाया गया, जिस वजह से सोसाइटी सोमवार को देरी से खुली। उन्होंने कहा कि स्टाक के अनुसार किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है। इसमें कोई धांधली नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।