Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता की 'कातिल' बेटी का खौफनाक सच उजागर, प्यार में बाधा बनने पर रची थी साजिश; प्रेमी और उसका दोस्त भी दबोचा

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 11:44 AM (IST)

    सोनीपत में प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर नाबालिग बेटी ने प्रेमी संग मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची। पुलिस ने बेटी प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। तीन साल से चल रहे प्रेम संबंध का पिता को पता चलने पर उन्होंने विरोध किया था जिसके बाद बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में आरोपित सुमित और जसविंद्र। सौजन्य प्रवक्ता

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। अकबरपुर बारोटा के कुलदीप की हत्या कर छतेहरा के खेतों में फेंके जाने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या कुलदीप की हत्या की साजिश उसकी नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। आरोपित बेटी प्रेमी सुमित से शादी करना चाहती थी, दोनों तीन साल से एक दूसरे से बातचीत करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ महीने पहले लड़की के पिता को पता चला

    करीब आठ महीने पहले कुलदीप ने दोनों को एक-दूसरे से बातचीत करते देख लिया था, जिसके बाद उनके मिलने-जुलने पर रोक लगा दी थी। वहीं, परिवार की बदनामी के डर से कुलदीप के भाई ने आरोपित सुमित को अपनी बॉक्सिंग अकादमी से भी निकाल दिया था, जिसके बाद अब नाबालिग बेटी ने सुमित के साथ साजिश रचकर पिता की हत्या करवा दी।

    आरोपित बेटी, उसका प्रेमी और प्रेमी का दोस्त गिरफ्तार

    पुलिस ने आरोपित बेटी, प्रेमी सुमित और सुमित के दोस्त जसविंद्र को गिरफ्तार किया है। नाबालिग लड़की को करनाल के नारी निकेतन में भेज दिया गया है, जबकि सुमित और जसविंद्र को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर लिया है।

    बॉक्सिंग अकादमी में दोनों के बीच बने प्रेम संबंध

    रोहतक के गांव किलोई का कुलदीप कई साल से परिवार सहित गांव अकबरपुर बारोटा में रह रहा था। गांव में ही कुलदीप का भाई संदीप बॉक्सिंग अकादमी चलाता है। कुलदीप की नाबालिग बेटी और गांव का सुमित अकादमी में ट्रेनिंग करते थे, जहां दोनों के बीच प्रेम संबंध बने।

    जब कुलदीप को इसकी भनक लगी तो बेटी को डर सताने लगा कि शादी में बाधा आएगी। इसी डर में उसने सुमित से पिता को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

    सुमित ने अपने दोस्त जसविंद्र को इस साजिश में शामिल किया। जसविंद्र का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है। दोनों उसे बहाने से छतेहरा के खेतों के पास ले गए। वहां पर हत्या के दौरान सुमित ने कुलदीप के हाथ पकड़े और जसविंद्र ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

    पहचान छुपाने के लिए दोनों ने उसे चेहरे को पत्थर से भी कुचल दिया। छतेहरा के किसान आशीष 29 जुलाई को खेत में गए तो शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। पोस्टमार्टम में हत्या की बात सामने आई तो पुलिस ने छानबीन शुरू की। परिवार से बातचीत की तो कड़िया जुड़ती चली गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ तो उन्होंने वारदात कबूल कर ली।

    पहले जहर देकर मारने की रची थी साजिश

    पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पहले कुलदीप की बेटी ने सुमित के साथ मिलकर कुलदीप को जहर खिलाकर मारने का षड्यंत्र रचा था। जहर नहीं मिला तो सुमित ने हत्या करने की साजिश रची। जिसमें उसने अपने साथी जसविंद्र को शामिल किया। जसविंद्र ने कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया था। उस पर पहले ही हत्या की कोशिश, लूट व लड़ाई-झगड़े का मुकदमा दर्ज है।

    परिवार के बारे में छानबीन की गई तो कई बातें सामने आ रही थी, जिसके बाद टीम ने डिजिटल व अन्य साक्ष्य के आधार पर जांच आगे बढ़ाई, जिसके बाद पूरा मामला स्पष्ट हो गया। आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है ताकि वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किए जा सकें।

    - प्रबिना पी, डीसीपी