Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat Cyber Crime: पबजी गेम की आईडी खरीद पर हुई बड़ी धोखाधड़ी, आरोपितों ने उड़ाए 88 हजार रुपये; दो गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Tue, 06 Dec 2022 03:32 PM (IST)

    पबजी गेम की आईडी को लेकर बड़ी धोखाधड़ी सामने आ रही है। एक शख्स के साइबर ठगों ने 88000 रुपये की ठगी की है। इस मामले में साइबर टीम ने 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपितों के पास से दो मोबाइल भी रिकवर किए है।

    Hero Image
    इस मामले में साइबर टीम ने 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    सोनीपत, जागरण संवाददाता। पबजी गेम की आईडी को लेकर धोखाधड़ी का नया मामला सामने आया है जहां एक शख्स के साथ साइबर ठगों ने 88000 रुपये की ठगी की है। इस मामले में साइबर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपितों के पास से दो मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड भी रिकवर किए गए है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या था पूरा मामला ?

    दरअसल पबजी के शौकीन मयंक भारती को यूट्यूब पर एक विज्ञापन आया जिसमें कहा गया था कि पबजी आईडी खरीदने पर 30 प्रतिशत छूट मिल रही है। मयंक ने विज्ञापन पर क्लीक किया तो एक अन्य वैबसाइट खुली जहां उनसे मोबाइल नंबर मांगा गया। इसके बाद उन्हें किसी का कॉल आया और उनके खाते से एक के बाद एक कई ट्रांजेक्शन हुए जिसमें कुल 88 हजार रुपये सायबर ठगों ने उड़ा लिए।

    पहले भी ठगी कर चुके हैं आरोपित 

    इस मामले को लेकर साइबर सेल की टीम ने बताया कि जिस नंबर से मयंक को कॉल आया था उसकी जांच की गई। इस जांच में पता चला की यह नबंर निजामपुर माजरा गांव के निवासी बंटी का है। आरोपित बंटी के बैंक अकाउंट जांच की गई तब पता चला की बंटी ने पहले भी कई लोगों से ठगी कर चुका है। जांच में यह भी सामने आया की आरोपित बंटी अपने साथी को ठगे हुए रुपये ट्रांसफर करता था। इसके इन रुपयों को बैंक से निकाला जाता था। 

    बता दें कि आरोपितों से साइबर टीम ने दो मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड भी रिकवर हुए है। पबजी गेम की आईडी को लेकर धोखाधड़ी पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आए है।

    यह भी पढ़ें- गूगल-फेसबुक भी होंगे साइट पर हुई धोखाधड़ी के जिम्मेदार, आईटी मंत्रालय जल्द लाएगा डिजिटल इंडिया एक्ट

    यह भी पढ़ें- युवाओं का अपराधी बना रहा आनलाइन गेम, पबजी के बाद युवाओं पर असर डाल रहा बीजीएमआई गेम