Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sonipat में दुकानदारों को थमाया नोटिस, कार्रवाई की चेतावनी से लोगों में मचा हड़कंप

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 03:52 PM (IST)

    सोनीपत में अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम ने शिकंजा कसा। बहालगढ़ में 10 दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए गए। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। शहर में अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है सड़कें सिकुड़ गई हैं। त्योहारों को देखते हुए निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है।

    Hero Image
    बहालगढ़ चौक पर 10 दुकानदारों को नोटिस थमाया। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को टीम ने अतिक्रमण करने पर बहालगढ़ में 10 दुकानदारों को नोटिस दिए है। अतिक्रमण न हटाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले टीम ने शहर में 10 अतिक्रमणकारियाें को नोटिस दिए थे। अतिक्रमण न हटाने पर जूस कॉर्नर और होटल संचालक के खिलाफ थाना सेक्टर-27 में मुकदमा भी दर्ज करवाया था।

    शहर में अतिक्रमण की समस्या पुरानी है और समय के साथ बढ़ती जा रही है। शहर में कई ऐसे स्थान हैं जहां अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। अतिक्रमण के कारण शहर की सड़कें कई जगहों पर आठ से दस फीट तक सिकुड़ चुकी हैं, जिससे पैदल चलने वालों और वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    वहीं, आने वाले रक्षाबंधन व अन्य त्योहारों को देखते हुए यह समस्या और भी गंभीर होने की आशंका है, क्योंकि कई दुकानदार फुटपाथ पर ही अस्थायी स्टाल लगा लेते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार से 50 सदस्यीय टीम बनाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है।

    यह भी पढ़ें- रिमांड पर बड़े राज उगलेगा इंस्पेक्टर, पहले भी काट चुका 6 साल की जेल; सामने आया स्कूल का कनेक्शन

    सोमवार को हाइवे ट्रैफिक प्रभारी कर्मबीर और नगर निगम के सफाई निरीक्षक सुंदर मलिक के नेतृत्व में अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमण हटवाया गया। वहीं, अतिक्रमण करने वाले 10 दुकानदारों को नोटिस भी दिया। उनको चेतावनी दी गई कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

    शहर के ये क्षेत्र भी अतिक्रमण और जाम से जूझ रहे

    • मिशन चौक से सिटी थाना तक
    • ककरोई चौक से सेक्टर-23 चौक तक
    • रेस्ट हाउस से रेलवे स्टेशन तक
    • मयूर विहार सिटी मॉल से गोहाना रोड बाईपास तक
    • मामा भांजा चौक से महाराणा प्रताप चौक तक और आइटीआइ चौक तक
    • बस स्टैंड से मुरथल अड्डा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तक
    • सेक्टर-14 मार्केट
    • छोटूराम चौक से ईदगाह कालोनी तक
    • सुभाष चौक से आइडीबीआइ बैंक तक
    • गीता भवन चौक से रेस्ट हाउस तक

    शहर में कहीं भी अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू हो गया है और यह लगातार जारी रहेगा। बहालगढ़ में अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिए है। दोबारा जाकर स्थिति की जांच की जाएगी। यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। - सुंदर मलिक, सफाई निरीक्षक, नगर निगम