Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Encounter: STF ने मुठभेड़ में दबोचा शॉर्प-शूटर राहुल, फरवरी में बड़ी वारदात को दिया था अंजाम

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 10:20 AM (IST)

    सोनीपत के गोहाना में एसटीएफ करनाल ने दीपक हत्याकांड में शामिल शार्प-शूटर राहुल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। राहुल गोहाना में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। रोहतक-पानीपत हाईवे पर पुलिस ने उसे घेर लिया जिसके बाद उसने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में राहुल के पैर में गोली लगी।

    Hero Image
    सोनीपत में मुठभेड़ में शॉर्प-शूटर राहुल गिरफ्तार हुआ। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोहाना (सोनीपत)। सोनीपत जिले के गोहाना में एसटीएफ करनाल की टीम ने दीपक हत्याकांड में संलिप्त शॉर्प-शूटर गांव गुढ़ा के राहुल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

    एसटीएफ को राहुल के गोहाना में होने का इनपुट मिला था और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। टीम जब उसे काबू करने रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित बड़ौता बाईपास के पास पहुंची तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि बदमाश को भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल ले जाया गया। राहुल पानीपत के कुख्यात गैंगस्टर राकेश उर्फ पंपू गैंग से जुड़ा है।

    27 फरवरी 2025 को सोनीपत के बहालगढ़ में गांव गुहणा के दीपक उर्फ भांजा की 14 गोली मारकर हत्या की थी। मंदीप को भी गर्दन में गोली लगी थी। मुरथल के मंदीप पर भी जानलेवा हमला किया गया था। इस वारदात में गांव गुढ़ा का राहुल संलिप्त था और गोलियां चलाने में सबसे आगे था। वह वारदात के बाद फरार चल रहा था।

    यह भी पढ़ें- दफ्तर में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया क्लर्क, एंटी करप्शन ब्यूरो ने जब्त किए हजारों रुपये

    एसटीएफ करनाल की टीम को बुधवार रात को शॉर्प-शूटर राहुल के गोहाना में रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित बड़ौता बाईपास के पास होने का इनपुट मिला। वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। एसटीएफ की टीम उसे काबू करने के लिए पहुंची। वह पुलिस को देखकर बाईपास से गांव बड़ौता की तरफ भाग लिया। उसने पुलिस पर दो राउंड फायर किए।

    एसटीएफ की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन राउंड फायर किए। राहुल के पैर में गोली लगने के बाद उसे काबू कर लिया गया। उस पर हत्या व लूट समेत 10-11 केस दर्ज हैं। उसे नागरिक अस्पताल गोहाना से भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के लिए रेफर किया गया।