Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: बाजारों में बेचे जा रहे मिलावटी रसगुल्ले ,सोनीपत में छापा पड़ा तो हुआ खुलासा

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 02:59 PM (IST)

    दिवाली नजदीक है और लोगों के अंदर त्योहार के साथ-साथ मिठाइयों को लेकर भी उत्साह नजर आ रहा है। अगर आप भी मिठाई के शौकीन हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइये। इन दिनों कुछ शातिर किस्म के लोग मिलावटी और नकली मिठाइयां बेच रहे हैं।

    Hero Image
    सोनीपत में रसगुल्ला गोदाम पर रेड मारी जहां 27 ड्रामों में करीब 50 क्विंटल रसगुल्ले भर कर रखे गए

    सोनीपत, जागरण संवाददाता। दिवाली नजदीक है और लोगों के अंदर त्योहार के साथ-साथ मिठाइयों को लेकर भी उत्साह नजर आ रहा है। अगर आप भी मिठाई के शौकीन हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइये। इन दिनों कुछ शातिर किस्म के लोग मिलावटी और नकली मिठाइयां बेच रहे हैं। हरियाणा के सोनीपत से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां एक रसगुल्ला गोदाम पर रेड पड़ी है जहां नकली और मिलावटी मिठाइयों को बनाने का काम चल रहा था। रेड के दौरान पाया गया कि रसगुल्ले से भरे कंटेनरों में मक्खियां भिनभिना रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - Haryana News: कौन है साल्वर सरगना रोबिन, जिसने 3000 से ज्यादा युवाओं की फर्जी तरीके से लगवाई है नौकरी

    27 ड्रामों में करीब 50 क्विंटल रसगुल्ले

    बता दें कि खाद्य एवं औषध प्रशासन एवं सीएम फ्लाइंग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही की है। स्क्वाड ने सोनीपत के कबीरपुर में रसगुल्ला गोदाम पर रेड मारी जहां 27 ड्रामों में करीब 50 क्विंटल रसगुल्ले भर कर रखे गए थे। यह रसगुल्ले त्योहारी सीजन में आर्डर पर तैयार किए गए थे। रसगुल्ला बनाने वाले कोक सिंह कबीरपुर का रहने वाला है। रेड के दौरान पाया गया कि इन रसगुल्लों को बनाते समय मानकों का ध्यान भी नहीं रखा गया था। बता दें कि पिछले 10 दिनों से रसगुल्ला बनाने का कार्य चल रहा था। रसगुल्ले के ड्रम मक्खियों और गंदगी से भरे हुए मिले। इस बड़ी लापरवाही के चलते लोगों के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ हो सकता था।

    यह भी पढ़ें - NIA Raids: कौन है नामी गैंगस्टर राजू बसौदी, जिसे किया गया था बैंकाक से गिरफ्तार; अब एनआइए का शिकंजा

    24 अक्टूबर को है दिवाली

    बता दें कि दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी, जिसके लिए लोगों ने अभी से त्योहार की तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं 22 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा। जिसके बाद 23 को नरक चतुर्दशी जिसे काली चतुर्दशी भी कहते हैं, मनाई जाएगी। 25 को गोवर्धन पूजा है और अंत में 26 को भाई दूज मनाया जाएगा। त्योहार की तैयारियों के चलते बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ गई है।