Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: गोहाना में आंधी का कहर, 143 बिजली के खंभे और 19 ट्रांसफार्मर गिरे

    Updated: Mon, 12 May 2025 07:39 PM (IST)

    रविवार रात गोहाना क्षेत्र में आई आंधी से बिजली निगम को भारी नुकसान हुआ। 143 खंभे और 19 ट्रांसफार्मर गिर गए जिससे कई गांवों में बिजली गुल हो गई। निगम क ...और पढ़ें

    Hero Image
    आंधी में बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर गिरने से 16 घंटे बिजली रही बाधित।

    जागरण संवाददाता, गोहाना: रविवार रात को क्षेत्र में आई आंधी बिजली निगम को भारी नुकसान हुआ है। आंधी से क्षेत्र में 143 बिजली के खंभे और 19 ट्रांसफार्मर गिर गए। निगम के अधिकारियों व कर्मचारी मरम्मत के काम में जुटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार दोपहर तक लाइनों की मरम्मत करके गांवों में बिजली सप्लाई चालू की गई। कई गांवों में 16 घंटे तक बिजली बाधित हुई। कृषि फीडरों की क्षतिग्रस्त लाइनों पर देर शाम तक मरम्मत कार्य चला।

    गेहूं की कटाई के बाद अधिकतर किसानों की ओर से खेतों की जोताई की जा चुकी है। किसान चारे की फसलों की बिजाई के लिए सिंचाई भी कर रहे हैं। क्षेेत्र में पिछले दिनों वर्षा भी हुई थी, जिससे मिट्टी में नमी है।

    रविवार की रात आठ बजे आई थी तेज आंधी

    रविवार रात लगभग आठ बजे आई आंधी में कई गांवों में खंभे टेढ़े हो गए या टूट कर गिर गए। गांव कोहला से बुटाना मार्ग पर कई खंभे टेढ़े हो गए। शहर के विष्णु नगर और सोनीपत रोड के पास भी खंभे टूटे।

    बिजली लाइनों पर पेड़ गिरने से विभिन्न गांवों में नौ मीटर के 132 और 11 मीटर के 10 खंभे गिर गए या टूट गए। खंभे टूटने से 19 ट्रांसफार्मर भी गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए।

    सोमवार की सुबह शुरू किया गया मरम्मत का काम

    इससे विभिन्न गांवों में बिजली सप्लाई बाधित हो गई। आंधी रुकने के बाद अधिकारी और कर्मचारी फील्ड में उतरे और क्षतिग्रस्त लाइनों का पता लगाया।

    सोमवार सुबह ग्रामीण व शहरी फीडरों पर क्षतिग्रस्त लाइनों पर नए खंभे लगाने शुरू किए। दोपहर तक आबादी क्षेत्र की बिजली सप्लाई को बहाल किया गया। कृषि फीडरों पर मरम्मत जारी है।

    क्षतिग्रस्त लाइनों पर आंधी रुकने के बाद काम शुरू करवा दिया गया था। जल्द कृषि फीडरों की लाइनों की मरम्मत भी करवा दी जाएगी। क्षेत्र में 10 दिन पहले भी आंधी आई थी, जिसमें लगभग 72 खंभे टूट गए थे।

    - राज सिंह, एक्सईएन, बिजली निगम

    यह भी पढ़ें: पार्कों पर खर्च होंगे 10 करोड़ रुपये, नगर निगम ने तैयार किया प्लान; जल्द हरा-भरा दिखेगा शहर