Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पार्कों पर खर्च होंगे 10 करोड़ रुपये, नगर निगम ने तैयार किया प्लान; जल्द हरा-भरा दिखेगा शहर

    Updated: Mon, 12 May 2025 11:11 AM (IST)

    सोनीपत शहर जल्द ही हरा-भरा दिखेगा क्योंकि नगर निगम पार्कों के माध्यम से शहर की आबोहवा को बेहतर बनाने का कार्य कर रहा है। पार्कों के सुधार के लिए 10 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर काम चल रहा है जिसमें रेवली शाहपुर और गढ़ शाहजहांपुर में नए पार्क शामिल हैं। ऋषि कालोनी में दिव्य नगर योजना के तहत 12 एकड़ का भव्य पार्क बनेगा।

    Hero Image
    10 करोड़ की लागत से सुधरेगी पार्कों की दशा, नए भी बनेंगे

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। शहर जल्द ही हरा-भरा और प्राकृतिक खूबसूरती से भरा नजर आएगा। इसको लेकर नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है। नगर निगम पार्कों के जरिए शहर की आबोहवा बदलने पर काम कर रहा है। पार्कों की संख्या से न केवल सुंदरता बढ़ेगी बल्कि प्रदूषण से बचाव में भी सहायक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम ने पार्कों में सुधार के लिए 10 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च के प्रोजेक्ट तैयार किए हैं। जिनका जल्द एस्टीमेट बनाकर टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। रेवली, शाहपुर और गढ़ शाहजहांपुर में भी नए पार्क बनाएं जाएंगे।

    मेयर राजीव जैन ने बताया कि शहर की ऋषि कालोनी में दिव्य नगर योजना के तहत भव्य पार्क का निर्माण कराया जाएगा। ऋषि कालोनी में बनने वाले 12 एकड़ के इस पार्क में आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इस पर नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है।

    मरम्मत का कार्य प्रगति पर

    मेयर राजीव जैन ने पार्कों के सुधार के लिए रविवार को निरीक्षण कर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा भी की। जैन ने बताया कि सेक्टर- 14 के पार्कों की मरम्मत के लिए 93 लाख रुपये, सेक्टर 15 के पार्कों के लिए 2.30 करोड़ रुपये और सेक्टर 23 में एक करोड़ रुपये से मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। सेक्टर 12 एवं सेक्टर 13 और अन्य पार्कों के लिए भी एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं।

    सुधरेंगे पार्क, उपकरण बढ़ाएं जाएंगे

    मेयर ने रविवार को पार्कों का दौरा कर वहां सैर करने आने वाले लोगों से बातचीत की। इस दौरान शहरवासियों ने उनको कुछ सुझाव भी दिए। मेयर ने बताया कि निगम क्षेत्र में छोटे-बड़े 160 से अधिक पार्क हैं, जिनमें से ज्यादातर का रखरखाव रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। पार्कों के सुधार की योजना बनाई गई है। जिसमें झूले, जिम, दीवार और फुटपाथ निर्माण शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Dhaincha Cultivation Benefit: हरियाणा में इस फसल की खेती को मिलेगा बढ़ावा, बुआई पर प्रति एकड़ मिलेगी इतनी रकम

    वहीं, पार्कों में बच्चों के खेलने के लिए भी उपकरण बढ़ाएं जाएंगे। ड्रेन छह के साथ विकसित होगी ग्रीनबेल्ट ड्रेन नंबर-6 के पूरी तरह से कवर होने के बाद सड़क के साथ-साथ एक ग्रीनबेल्ट विकसित करने की योजना है जिसका उपयोग पार्क की तरह किया जा सकेंगा। शुभम गार्डन, सेक्टर 12, कबीरपुर वाटर वर्क्स और राठधना रोड पर बैंयापुर की जमीन में भी पार्क बनाने की योजना पर कार्य चल रहा है।