Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dhaincha Cultivation Benefit: हरियाणा में इस फसल की खेती को मिलेगा बढ़ावा, बुआई पर प्रति एकड़ मिलेगी इतनी रकम

    By Rajesh KumarEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 12 May 2025 06:10 AM (IST)

    सरकार ने ढैंचा की खेती को बढ़ावा देने का फैसला किया है। ढैंचा लगाने वाले किसानों को प्रति एकड़ एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी जो सीधे बैंक खाते में जाएगी। कृषि अधिकारी डॉ. आनंद श्योराण ने बताया कि यह योजना भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने और रासायनिक खादों पर निर्भरता कम करने में मदद करेगी। किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं।

    Hero Image
    गन्नौर के किसानों को ढैंचा की खेती के लिए मिलेगी प्रोत्साहन राशि। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गन्नौर। रासायनिक खादों पर निर्भरता कम करने तथा भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने ढैंचा को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है।

    खंड कृषि अधिकारी डॉ. आनंद श्योराण ने बताया कि ढैंचा लगाने वाले किसानों को प्रति एकड़ एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जो सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।

    डॉ. आनंद ने बताया कि सरकार की इस योजना से अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। ढैंचा एक फलीदार फसल है, जिसे कटाई से पहले मिट्टी में जोतकर जैविक खाद के रूप में प्रयोग किया जाता है।

    यह न केवल मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाती है, बल्कि नाइट्रोजन फिक्सेशन कर नाइट्रोजन की आपूर्ति भी करती है। इसके अलावा नमी बनाए रखने तथा उत्पादन लागत कम करने में सहायक है।

    योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। डॉ. आनंद ने बताया कि किसानों को जागरूक करने के लिए विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाए जाएंगे।

    सरकार की यह पहल कृषि भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने तथा प्राकृतिक खाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।

    यह भी पढ़ें: Haryana Farmers: सोनीपत की मंडियों में 15 मई तक होगी आखिरी खरीद, जानें कब और कैसे मिलेगा फसल का भुगतान

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें