Dhaincha Cultivation Benefit: हरियाणा में इस फसल की खेती को मिलेगा बढ़ावा, बुआई पर प्रति एकड़ मिलेगी इतनी रकम
सरकार ने ढैंचा की खेती को बढ़ावा देने का फैसला किया है। ढैंचा लगाने वाले किसानों को प्रति एकड़ एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी जो सीधे बैंक खाते ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गन्नौर। रासायनिक खादों पर निर्भरता कम करने तथा भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने ढैंचा को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है।
खंड कृषि अधिकारी डॉ. आनंद श्योराण ने बताया कि ढैंचा लगाने वाले किसानों को प्रति एकड़ एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जो सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।
डॉ. आनंद ने बताया कि सरकार की इस योजना से अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। ढैंचा एक फलीदार फसल है, जिसे कटाई से पहले मिट्टी में जोतकर जैविक खाद के रूप में प्रयोग किया जाता है।
यह न केवल मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाती है, बल्कि नाइट्रोजन फिक्सेशन कर नाइट्रोजन की आपूर्ति भी करती है। इसके अलावा नमी बनाए रखने तथा उत्पादन लागत कम करने में सहायक है।
योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। डॉ. आनंद ने बताया कि किसानों को जागरूक करने के लिए विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाए जाएंगे।
सरकार की यह पहल कृषि भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने तथा प्राकृतिक खाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।
यह भी पढ़ें: Haryana Farmers: सोनीपत की मंडियों में 15 मई तक होगी आखिरी खरीद, जानें कब और कैसे मिलेगा फसल का भुगतान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।