Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: बारिश में भी नहीं होगी बिजली कटौती, निगम ने शुरू किया ये काम

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 18 May 2025 05:18 PM (IST)

    हरियाणा विद्युत निगम ने मानसून से पहले बिजली लाइनों के पास के पेड़ों की छंटाई शुरू कर दी है। इसका उद्देश्य बरसात के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुन ...और पढ़ें

    Hero Image
    वर्षा में गुल नहीं होगी बिजली, निगम ने शुरू की पेड़ों की छंटनी। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। बिजली निगम ने मानसून सीजन से पहले तैयारियां शुरू कर दी हैं। निगम ने बिजली लाइनों से सटे पेड़ों की छंटाई का काम शुरू कर दिया है। मानसून आने से पहले इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों का कहना है कि छंटाई के बाद बिजली लाइनों के पास खड़े पेड़ों से खतरा नहीं रहेगा और उपभोक्ताओं को बरसात के दिनों में निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।

    मानसून के दौरान लगातार बारिश होने से पेड़ों में करंट आने की आशंका बनी रहती है, जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं। कई बार पेड़ों में करंट आने से दुर्घटनाएं बाल-बाल टल जाती हैं।

    तेज आंधी में पेड़ बिजली की लाइनों पर गिरकर खंभों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे निगम को भारी नुकसान होता है और बिजली कर्मचारियों को लाइनों की मरम्मत करने में काफी समय लग जाता है। इस दौरान बिजली आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    खेतों व ग्रामीण क्षेत्रों पर जोर

    बिजली निगम ने सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों और खेतों से गुजरने वाली लाइनों को छंटाई के लिए चिन्हित किया है। इन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर काम किया जा रहा है, जिसके बाद शहरी क्षेत्र में लाइनों के पास खड़े पेड़ों की छंटाई की जाएगी। छंटाई का काम एसडीओ की देखरेख में किया जा रहा है।

    600 से अधिक खंभे टूट चुके हैं

    इस साल अब तक आंधी-बारिश में 600 से ज्यादा खंभे टूट चुके हैं। हर बार 15 से 18 घंटे में बिजली आपूर्ति बहाल हो पाती थी। सर्वे में पता चला कि सबसे ज्यादा नुकसान बिजली लाइनों के पास खड़े पेड़ों की वजह से हुआ है। पेड़ गिरने से खंभे और ट्रांसफार्मर टूट गए। इसे देखते हुए निगम ने मानसून से पहले पेड़ों की छंटाई करने का फैसला किया है।

    मानसून से पहले बिजली लाइनों के पास लगे पेड़ों की छंटाई की जाएगी। यह कार्य शुरू हो चुका है और एसडीओ की देखरेख में किया जा रहा है। बरसात के दिनों में निर्बाध बिजली आपूर्ति देने का प्रयास किया जा रहा है।

    -जीआर तंवर, एसई, बिजली निगम

    यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर छूट, दिल्ली के इन स्मारकों में प्रवेश के लिए फ्री टिकट