अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर छूट, दिल्ली के इन स्मारकों में प्रवेश के लिए फ्री टिकट
आज अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर दिल्ली के स्मारकों में प्रवेश निशुल्क रहेगा। लाल किला कुतुब मीनार और हुमायूं का मकबरा जैसे स्मारकों को देखने के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा। पर्यटकों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि वे बिना किसी शुल्क के इन ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर सकें। 18 मई को यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पर्यटकों को इस खबर से राहत मिलेगी कि आज स्मारकों में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। 18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस है, इसलिए इस दिन स्मारकों में प्रवेश के लिए टिकट नहीं लगेगा। आज पर्यटकों के लिए स्मारकों में प्रवेश निशुल्क रहेगा।
ऐसे में स्मारकों को देखने की चाहत रखने वालों के लिए 18 मई बेहतर विकल्प है। दिल्ली में 10 स्मारकों के लिए टिकट लगते हैं, जिनमें तीन विश्व धरोहर स्थल शामिल हैं। इनमें लाल किला, कुतुब मीनार और हुमायूं का मकबरा शामिल हैं।
इसी तरह पुराना किला, सफदरजंग का मकबरा, कोटला फिरोज शाह, जंतर मंतर, अब्दुर्रहीम खानखाना का मकबरा, हौज खास परिसर, तुगलकाबाद किला और सुल्तान गढ़ी का मकबरा शामिल हैं। सामान्य दिनों में पर्यटकों को इन स्मारकों को देखने के लिए टिकट खरीदना पड़ता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।