Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर छूट, दिल्ली के इन स्मारकों में प्रवेश के लिए फ्री टिकट

    By V K Shukla Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 18 May 2025 05:10 PM (IST)

    आज अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर दिल्ली के स्मारकों में प्रवेश निशुल्क रहेगा। लाल किला कुतुब मीनार और हुमायूं का मकबरा जैसे स्मारकों को देखने के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा। पर्यटकों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि वे बिना किसी शुल्क के इन ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर सकें। 18 मई को यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

    Hero Image
    आज पर्यटकों के लिए स्मारकों में प्रवेश निःशुल्क। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पर्यटकों को इस खबर से राहत मिलेगी कि आज स्मारकों में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। 18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस है, इसलिए इस दिन स्मारकों में प्रवेश के लिए टिकट नहीं लगेगा। आज पर्यटकों के लिए स्मारकों में प्रवेश निशुल्क रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में स्मारकों को देखने की चाहत रखने वालों के लिए 18 मई बेहतर विकल्प है। दिल्ली में 10 स्मारकों के लिए टिकट लगते हैं, जिनमें तीन विश्व धरोहर स्थल शामिल हैं। इनमें लाल किला, कुतुब मीनार और हुमायूं का मकबरा शामिल हैं।

    इसी तरह पुराना किला, सफदरजंग का मकबरा, कोटला फिरोज शाह, जंतर मंतर, अब्दुर्रहीम खानखाना का मकबरा, हौज खास परिसर, तुगलकाबाद किला और सुल्तान गढ़ी का मकबरा शामिल हैं। सामान्य दिनों में पर्यटकों को इन स्मारकों को देखने के लिए टिकट खरीदना पड़ता है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Drain Cleaning: दिल्ली में ये कैसी हो रही सफाई? लोगों को राहत की जगह हो रही परेशानी