Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओला कैब ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, शव को लगाया ठिकाना; कार मालिक की वजह से दो आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 02:13 PM (IST)

    सोनीपत में ओला कैब ड्राइवर की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। शराब के नशे में दो आरोपितों ने किराये के विवाद में चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपितों ने शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने जीपीएस लोकेशन के आधार पर शव बरामद कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है।

    Hero Image
    ओला कैब ड्राइवर की हत्या किराये के विवाद में चालक को मारकर कुएं में फेंका, दो गिरफ्तार। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। Sonipat Ola Cab Driver Murder: दिल्ली से ओला की टैक्सी बुक कर चालक को बागपत में ले जाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। शराब के नशे में दो आरोपितों ने किराये के विवाद में चालक की गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात के वक्त आरोपितों ने शराब पीने के लिए गाड़ी बागपत के छनौली गांव के खेतों में रुकवाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या के बाद वहीं कुएं में चालक का शव फेंक दिया। बाद में दूसरे चालक को बुलाकर कार लेकर बहालगढ़ आ गए। कार को ओमेक्स सिटी की बेसमेंट में खड़ा कर दिया। गाड़ी मालिक जीपीएस लोकेशन के आधार पर वहां पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस को दी थी।

    पुलिस ने शव को बरामद कर दोनों आरोपितों को किया गिरफ्तार

    जीपीएस लोकेशन के आधार पर छानबीन कर बहालगढ़ थाना पुलिस ने शव को बरामद कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित राजन उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर नुरपुर और बागपत के गावं छनौली के रहने वाले प्रशांत उर्फ विशु को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

    इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। नोएडा के सेक्टर-104 में रहने वाले रेवाड़ी के अहीर बगडवा के नवीन कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी मानवी टूर एंड ट्रेवल नाम की एजेंसी है।

    ओला के जरिए 28 जनवरी को करीब 1.30 बजे उनकी गाड़ी की बुकिंग दिल्ली के लक्ष्मी नगर से नोएडा के लिए हुई थी। गाड़ी चालक बुलंदशहर के प्रमोद जब वहां पहुंचे तो युवक ने कहा कि उन्होंने नोएडा की बुकिंग कैंसिल कर दी है। उनको बागपत जाना है।

    अपहरण की आशंका पर पुलिस (Sonipat Police) मामले की जांच कर रही थी। जीपीएस लोकेशन के हिसाब से घटनास्थल तक पहुंची तो वहां खेतों में कुएं के अंदर चालक का शव मिला। कार्रवाई कर आरोपित राजन और प्रशांत को गिरफ्तार कर तीन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रबीना पी., डीसीपी, सोनीपत।

    थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित, दो SPO लाइन हाजिर

    ओला चालक की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर बहालगढ़ थाना के प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है। वहीं, डायल-112 पर तैनात दो एसपीओ को लाइन हाजिर किया गया है। विभाग ने इंस्पेक्टर जगदीश, सुरेंद्र, महताब, सोमबीर और रुपेश को निलंबित किया गया है। बहालगढ़ थाने में इस पर मामला दर्ज हुआ है।

    यह भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede: भगदड़ के बीच गोहाना के 5 दोस्त बने 'मसीहा', बचाई कई जिंदगियां; बताया आंखों देखा हाल

    comedy show banner
    comedy show banner