Updated: Thu, 03 Apr 2025 04:52 PM (IST)
सट्टा किंग श्रवण काले कारोबार में फिर से सक्रिय हो गया है। पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है। 2019 तक ही श्रवण पर आठ मुकदमे दर्ज हो चुके थे जिसमें से सात मामले सट्टेबाजी के हैं और तीन में मामलों में श्रवण को सजा भी हो चुकी है। आगे विस्तार से जानिए श्रवण के काले कारनामों की पूरी कहानी।
दीपक गिजवाल, सोनीपत। आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का सरगना श्रवण काले कारोबार में सट्टा किंग के नाम से जाता है। पहले वह लॉटरी की टिकट बेचा करता था। लॉटरी बैन हुई तो वह सट्टा खाइवाली कराने लगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, चार अप्रैल, 2019 को सीआइए ने श्रवण को उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वह बस स्टैंड के पास देवीलाल चौक पर सरेआम सट्टेबाजी करवा रहा था। श्रवण उस वक्त नंबरों पर 10-10 रुपये लगवाता था, जिसके बदले 90 रुपये देने का वादा करता था। टीम ने उसे गिरफ्तार कर सट्टे के 1120 रुपये भी बरामद किए थे।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने श्रवण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामले में श्रवण को सजा भी हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद श्रवण फिर से सट्टेबाजी और शराब तस्करी के धंधे में उतर गया। वर्ष 2019 तक ही श्रवण पर आठ मुकदमे दर्ज हो चुके थे जिसमें से सात मामले सट्टेबाजी के हैं जिनमें से तीन में मामलों में श्रवण को सजा भी हो चुकी है। कुछ मामलों में बरी हो गया तो कुछ अभी चल रहे है।
चार साल पहले, 22 दिन में दर्ज हुए थे तीन केस
दिल्ली कैंप स्थित श्रवण का घर एक समय जुए का अड्डा बन चुका था। वर्ष, 2020 में 22 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच उसके घर पर तीन बार रेड हुई। हर बार वहां सट्टेबाजी होती मिली थी। इस दौरान श्रवण के खिलाफ 22 नवंबर 2020 को मुकदमा हुआ। इसके बाद सट्टे का धंध चलाने पर 14 दिसंबर, 2020 को दो मुकदमे हुए। श्रवण अलग-अलग दो जगह नंबरों पर बोली लगवा कर सट्टेबाजी का धंधा चला रहा था।
सट्टे के खेल में लाखों वारे-न्यारे
श्रवण दिल्ली कैंप में सट्टा किंग के नाम से मशहूर है। दिल्ली कैंप का ये एरिया नशा और सट्टेबाजी के लिए बदनाम है। कई बार नशा तस्करी के चलते पुलिस कई बार आधी रात को भी घरों की जांच कर चुकी है। इस एरिया में ही श्रवण का ठिकाना था। पुलिस की सख्ती बढ़ने के बाद श्रवण ने ठिकाना बदला। अब वह अपने दोस्त चिटाना के सुंदर के साथ बड़वासनी नहर के पास सुनसान एरिया में बने मकान में अवैध धंधा चला रहा था।
यह भी पढ़ें- Sonipat News: IPL में सट्टेबाजी का भंडाफोड़, 1.23 लाख कैश के साथ दबोचे गए 4 शातिर; रिमांड पर खोलेंगे बड़े राज
आरोपी श्रवण पर पहले भी सट्टेबाजी के कई मामले दर्ज है। वह ठिकाने बदल-बदल कर सट्टेबाजी करवाता है। वह पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है। कई मामलों में सजा भी आरोपित को हो चुकी है। - अनिल पंवार, प्रभारी, क्राइम यूनिट, सेक्टर-27
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।