Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat Crime: जमीन के लिए खून का प्यासा बना भतीजा, चाचा को ईंट से पीट-पीटकर मार डाला

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 08:57 AM (IST)

    मलिकपुर गांव में जमीन विवाद के चलते भतीजे ने साथी के साथ मिलकर अपने चाचा को ईंट से पीट-पीटकर मार डाला। घटना के वक्त आरोपित ने दूसरे चाचा को बाहर भेज दिया। आरोपित जबरदस्ती अपने चाचा की जमीन पर खेती करता था जिसकी शिकायत भी उपायुक्त को दी थी। इसी बात से खफा आरोपित रात के समय साथी के साथ चाचा के मकान पर पहुंचा और वारदात को अंजाम दिया।

    Hero Image
    जमीन के लिए खून का प्यासा बना भतीजा, चाचा को ईंट से पीट-पीटकर मार डाला।

    सोनीपत, जागरण संवादाता। मलिकपुर गांव में जमीन विवाद के चलते भतीजे ने साथी के साथ मिलकर अपने चाचा को ईंट से पीट-पीटकर मार डाला। घटना के वक्त आरोपित ने दूसरे चाचा को बाहर भेज दिया। आरोपित जबरदस्ती अपने चाचा की जमीन पर खेती करता था, जिसकी शिकायत भी उपायुक्त को दी थी। इसी बात से खफा आरोपित रात के समय साथी के साथ चाचा के मकान पर पहुंचा और वारदात को अंजाम दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलिकपुर के रहने वाले हरिओम ने बताया कि शुक्रवार की रात को ओम के साथ मकान पर थे। इसी दौरान उनके बड़े भाई का बेटा रोमी अपने साथी अमित के साथ आया। अमित ने उसे को जबरदस्ती बाइक पर बैठाया और बाहर ले गया। जबकि रोमी उसके भाई ओम के साथ वहीं रुक गया।

    ईंट से पीटकर मार दिया

    उसके बाद अमित उसे गांव में ही एक परचून की दुकान पर छोड़ दिया। वह कुछ देर बाद अपने मकान पर गया तो रोमी और अमित ने उसके भाई ओम को ईंट से पीट-पीट कर मार रखा था।

    ये भी पढ़ें- सोनीपत में चाकू मारकर युवक की हत्या, झगड़े में तीन लोग घायल; मृतक पक्ष का अस्पताल में हंगामा

    सूचना के बाद मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने सबूत जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया है।

    ये भी पढ़ें- सोनीपत में MCD कर्मी ने लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को मारी गोली, मानसिक रूप से परेशान था युवक