Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तृतीय अंतरराष्ट्रीय यज्ञ दिवस पर 1008 कुंडीय महायज्ञ, गोहाना में गूंजेंगे मंत्र और प्रमुख संत करेंगे आहुति

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:31 PM (IST)

    हरियाणा के गांव चिड़ाना में तृतीय अंतर्राष्ट्रीय यज्ञ दिवस पर जनकल्याण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। रायत बाहरा इंस्टीट्यूट में 1008 कुंडलीय शिव शक्ति महायज्ञ होगा जिसमें त्रिपुरा पीठाधीश्वर हरिओम महाराज यज्ञ कराएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली मुख्य अतिथि होंगे। महायज्ञ का उद्देश्य मानवता का कल्याण और पर्यावरण संरक्षण है। इस दौरान भंडारा व स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगेगा।

    Hero Image
    जनकल्याण 1008 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ आज, तैयारी पूरी

    जागरण संवाददाता, गोहाना। तृतीय अंतरराष्ट्रीय यज्ञ दिवस पर बुधवार को रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव चिड़ाना में रायत बाहरा इंस्टीट्यूट में जनकल्याण 1008 कुंडलीय शिव शक्ति महायज्ञ कराया जा रहा है।

    मंगलवार को महायज्ञ की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया था। संयोजक रोबिन खोखर ने बताया कि महायज्ञ में त्रिपुरा पीठाधीश्वर चक्रवर्ती यज्ञ सम्राट एवं सनातन धर्म प्रचारक हरिओम महाराज महायज्ञ कराएंगे। महायज्ञ कराने के लिए 1008 कुंड तैयार करवा दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली होंगे। इस मौके पर भंडारा व नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा। महायज्ञ में महंत भलेगिरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी गणेशानंद गिरि, स्वामी दयानंद सरस्वती, स्वामी सतपाल, स्वामी इंद्रगिरी, स्वामी देवेंद्रानंद महाराज समेत कई संत शिरकत करेंगे।

    महायज्ञ में सांसद उमेश पटेल, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, नीति देव, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, विधायक पवन खरखौदा, विधायक इंदुराज, विधायक देवेंद्र कादयान, संदीप, सुभाष सुधा, डाॅ. वीपी यादव, कर्ण प्रताप सिंह, कैप्टन योगेश विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

    रोबिन खोखर ने कहा कि महायज्ञ का उद्देश्य मानवता के कल्याण और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रकृति का संतुलन बनाए रखना है।

    यह भी पढ़ें- पलवल में रिश्वतखोर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर, केस में समझौता कराने को प्रधानाचार्य से की थी वसूली