Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंडली बॉर्डर खुला, एक साल बाद फर्राटा भर रहे वाहन; दिल्ली से पानीपत जाने वालों को बड़ी राहत

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 10:28 AM (IST)

    Kundli Border एक साल बाद पूरी तरह से खुल गया है जिससे दिल्ली से पानीपत जाने वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली से पानीपत जाने वाली सभी लेन खुलने के बाद रविवार से वाहन फर्राटा भर रहे हैं। वहीं पानीपत से दिल्ली की एक लेन में कुछ मलबा बचा है जिसे दोपहर तक खाली कर हाईवे को खोल दिया जाएगा।

    Hero Image
    एक साल बाद कुंडली बॉर्डर पूरी तरह से खोला गया। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। एक साल बाद कुंडली बॉर्डर खोल दिया गया है। इससे दिल्ली से पानीपत जाने वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली से पानीपत जाने वाली सभी लेन खुलने के बाद आज से वाहन फर्राटा भर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पानीपत से दिल्ली की एक लेन में कुछ मलबा बचा है, इसे भी दोपहर तक खाली कर हाईवे को खोल दिया जाएगा। कहीं-कहीं जर्जर हिस्से पर पैच लगाए जा रहे हैं।

    खुली थी हाईवे की एक-एक लेन

    पानीपत से दिल्ली जाने वाली एक लेन से मलबे की सफाई कराई गई है। अब दोनों फ्लाईओवरों को पूरी तरह से खोल दिया गया है और यातायात सुचारु रूप से गुजर रहा है। एक साल से हाईवे सिर्फ एक-एक लेन ही खुली थी, इससे रोजाना वाहन चालकों को जाम में फंसना पड़ता था।

    दुकानदार, कारोबारी और उद्योगपतियों के साथ दैनिक नौकरीपेशा करने वाले लोग कई बार हाईवे खोलने की मांग उठा चुके थे। बता दें कि शंभू बॉर्डर खोले जाने के बाद अब कुंडली बार्डर पर हाईवे को पूरी तरह से खोल दिया है।

    ये भी पढ़ें-

    शंभू बॉर्डर खुलने से दिल्ली के इन क्षेत्रों की राह हुई आसान, 13 महीने में कितना नुकसान और परेशानी?

    दिल्ली से पानीपत जाने वाली सड़क को किया पूरी तरह से साफ

    एनएच-44 पर कुंडली बॉर्डर पर हाईवे रविवार दोपहर को पूरी तरह से खुल गया है। शनिवार शाम तक दिल्ली से पानीपत जाने वाली सड़क की दोनों लेन से कंक्रीट के बैरिकेड्स को तोड़कर पूरी तरह से साफ किया जा चुका था। इस सड़क की सफाई की जा रही थी।

    किसान आंदोलन के चलते बंद हुआ था रास्ता

    कुंडली बॉर्डर खुलने से हाईवे से गुजरने वाले करीब दो लाख वाहनों को जाम से राहत मिल जाएगी। नेशनल हाईवे-44 पर कुंडली में किसान आंदोलन के चलते पिछले एक साल से कंक्रीट के बैरिकेड्स लगे हुए थे। दो दिन में दिल्ली फ्लाईओवर पर सीमेंट बैरिकेड्स, पत्थर व लोहे के अवरोधकों को हटाने का कार्य तेजी किया गया। हाईवे पर फ्लाईओवरों की बंद पड़ी दोनों साइड की सड़कों के दोबारा खुलने से यात्रियों, व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली।

    comedy show banner
    comedy show banner