Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Residence Certificate:अगर आपको भी बनवाना है रेजिडेंस सर्टिफिकेट? तो यहां पढ़ें उसका पूरा प्रोसेस

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sat, 12 Jul 2025 09:45 AM (IST)

    सोनीपत में निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए सीएससी या ई-दिशा केंद्र पर जाएं। आवेदन पत्र भरकर आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड राशन कार्ड आदि संलग्न करें। आवेदन शुल्क जमा करें। सत्यापन के बाद प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

    Hero Image
    रेजिडेंस सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन करें आवेदन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। हरियाणा में रेजिडेंस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए नजदीकी कामन सर्विस सेंटर या ई-दिशा केंद्र पर जा सकते हैं।अपने नजदीकी सीएससी या ई-दिशा केंद्र पर जाकर निवास प्रमाण पत्र आवेदन पत्र प्राप्त करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।आवेदन पत्र और दस्तावेज में पहचान प्रमाण (जैसे, आधार कार्ड, वोटर आइडी), निवास प्रमाण (जैसे, राशन कार्ड, बिजली बिल), जन्म प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो), शैक्षणिक प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो), स्व-घोषणा पत्र (यदि आवश्यक हो) व अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करें।

    आपको एक आवेदन संदर्भ आइडी प्राप्त होगी। आवेदन शुल्क सीएससी या ई-दिशा केंद्र पर जमा करना होगा। आपके आवेदन और दस्तावेजों का सत्यापन संबंधित अधिकारी द्वारा किया जाएगा। सत्यापन के बाद यदि सब कुछ सही पाया जाता है, तो आपको निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।