Haryana Crime: शूटर दीपक मान की हत्या का मलेशिया कनेक्शन... गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से आखिर क्यों जुड़ रहे तार?
Haryana Crime सोनीपत जिले के हरसाना के खेत में हुई बंबीहा गैंग के शूटर दीपक मान की हत्या के तार मलेशिया से जुड़ रहे हैं। मलेशिया में बैठे कोटकपुरा के गैंगस्टर विक्की ने इस हत्याकांड के लिए रुपये का बंदोबस्त किया है। हरसाना के खेत में बंबीहा गैंग के गैंगस्टर पंजाब के फरीदकोट के जैतो मंडी स्थित आंबेडकर नगर के रहने वाले दीपक मान की गोली मारकर हत्या की गई।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत जिले के हरसाना के खेत में हुई बंबीहा गैंग के शूटर दीपक मान की हत्या के तार मलेशिया से जुड़ रहे हैं।
मलेशिया में बैठे कोटकपुरा के गैंगस्टर विक्की ने इस हत्याकांड के लिए रुपये का बंदोबस्त किया है। पुलिस ने विक्की के गुर्गे गुजजंट उर्फ जंटा को गिरफ्तार किया है। आरोपित पंजाब के कोटकपूरा स्थित गुरु तेग बहादुर नगर का रहने वाला है।
दीपक मान की चार गोली मारकर हत्या की गई थी।
आरोपित ने कबूला है कि विक्की के कहने पर हथियार और वाहन खरीदने के लिए रुपये दिए गए थे। आरोपित ने मोनू डागर के चचेरे भाई तक रुपये पहुंचाए थे। हरसाना के खेत में बंबीहा गैंग के गैंगस्टर पंजाब के फरीदकोट के जैतो मंडी स्थित आंबेडकर नगर के रहने वाले दीपक मान की चार गोली मारकर हत्या की गई थी।
उसका शव एक अक्तूबर को खेत में मिला था। उसके एक दिन बाद ही स्पेशल एंटी गैंगस्टर गतिविधि यूनिट ने मुठभेड़ के बाद गांव गढ़ी सिसाना के मंजीत उर्फ मटकन, चेतन, ओजस्व को पकड़ लिया था।
मोनू डागर ने कराई थी हत्या
ओजस्व मूलरूप से रोहतक के गांव बलंभा का रहने वाला और गांव गढ़ी सिसाना में अपने ननिहाल में रह रहा है। पुलिस ने उनके चौथे साथी जसबीर को भी गिरफ्तार किया था।
पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि दीपक मान की हत्या पंजाब जेल में बंद सोनीपत के गांव रेवली के कुख्यात मोनू डागर ने कराई थी। उसकी मंजीत और ओजस्व से पहचान है। बाद में पुलिस ने मोनू को प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। उसके बाद मंदीप,विक्रम और बोहर सिंह को पकड़ा था।
अब मामले में गुरजंट उर्फ जंटा को पकड़ा लिया है। आरोपित ने मलेशिया में बैठे विक्की नाम के युवक के कहने पर 1.40 लाख रुपये विक्रम को दिए थे। जिसके विक्रम ने हत्या आरोपितों को बाइक, हथियार और 10 हजार रुपये उपलब्ध कराए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।