Sonipat Crime: स्कूल का क्लर्क 30 लाख रुपये रिश्वत लेते धराया, दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर पर 1 करोड़ मांगने का आरोप
सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रोहतक के एक स्कूल क्लर्क संदीप कुमार को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता विपिन के अनुसार दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील जैन ने प्रवीन लाकड़ा को केसों में राहत देने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। संदीप कुमार सुनील जैन का सहयोगी था।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई में रोहतक के एक स्कूल के क्लर्क संदीप कुमार को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। यहां शिकायतकर्ता विपिन ने एसीबी को इसकी शिकायत दी थी। विपिन ने बताया कि उसके रिश्तेदार प्रवीन लाकड़ा पर दिल्ली में लड़ाई-झगड़े का केस दर्ज है।
दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील जैन ने प्रवीन को दोनों केसों में राहत देने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से संदीप कुमार ने 30 लाख रुपये की राशि ली। सुनील जैन की तैनाती दिल्ली स्पेशल सेल में बताई जा रही है, और उनकी गिरफ्तारी के लिए एसीबी की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं।
एसीबी की टीम अब आरोपित संदीप कुमार को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। विपिन की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई शुरू हुई, जिसमें सुनील जैन का सहयोगी संदीप कुमार मुख्य भूमिका में पाया गया। इस मामले से पुलिस और सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार की गहरी जड़ों का पता चलता है।
एसीबी इस मामले की गहन जांच कर रही है और सुनील जैन की गिरफ्तारी के साथ ही इस रिश्वतखोरी के नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है। फैंस और आम जनता इस कार्रवाई को सकारात्मक कदम मान रही है, लेकिन भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए और सख्त कदम उठाए जाने की मांग तेज हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।