Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो करोड़ की फिरौती मांगने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 08:14 AM (IST)

    एसटीएफ सोनीपत और सीआइए गोहाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों निजामपुर के कपिल और दीपक को गिरफ्तार किया। दोनों के पैरों में गोली लगी है। कपिल ने व्यापारी नीटू के अपहरण और दो करोड़ की फिरौती की साजिश रची थी। पुलिस ने सिकंदरपुर माजरा के पास नाकेबंदी के दौरान उन्हें पकड़ा। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उन्हें गिरफ्तार किया गया।

    Hero Image
    सोनीपत में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोहाना (सोनीपत)। एसटीएफ सोनीपत और सीआइए गोहाना की पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैरों में गोली लगी है। पकड़े गए बदमाश गांव निजामपुर के कपिल और दीपक हैं।

    कपिल ने गोहाना के व्यापारी का अपहरण करके दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की साजिश रची थी। बदमाशों को बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले जाया गया।

    गोहाना के व्यापारी नीटू ने जींद रोड पर गांव बुटाना से पहले फैक्ट्री लगा रखी है। वे 16 सितंबर को कार में फैक्ट्री जा रहे थे। जब वे फैक्ट्री के नजदीक पहुंचे थे तो दो गाड़ियों में आए बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाश व्यापारी को खेतों में कमरे में लेकर गए थे और दो करोड़ की फिरौती मांगी थी। बाद में 50 लाख रुपये में देने को कहा। व्यापारी की गाड़ी से एक लाख रुपये निकालकर उसे छोड़ दिया था। इसी वारदात में अब पुलिस मुठभेड़ के बाद गांव निजामपुर के दीपक व कपिल को काबू किया गया।

    वहीं, शनिवार तड़के एसटीएफ और सीआइए गोहाना की पुलिस टीम खरखौदा रोड पर गांव सिकंदरपुर माजरा के पास नाका लगाए हुए थी। इसी दौरान दो बदमाश आए और पुलिस को देखकर गांव बड़ौता की तरफ भाग लिए। पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी।

    यह भी पढ़ें- अब स्कूलों में नहीं चलेगा डंडा और दुर्व्यवहार, छात्र-छात्राओं को मिलेगा सुरक्षित माहौल; डीईओ ने दिए सख्त निर्देश

    पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करके दोनों को पकड़ा। दीपक व कपिल के पैरों में गोलियां लगी हैं। इससे पहले पुलिस ने पांच आरोपितों को भी गिरफ्तार किया था।