Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: गोहाना में बनेगा 50 बेड का आईसीयू वार्ड, मरीजों को नहीं करना पड़ेगा रेफर

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 06:33 AM (IST)

    गोहाना के भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में 50 बेड का नया आईसीयू बनेगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में इसका शिलान्यास किया। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत बनने वाले इस आईसीयू के लिए केंद्र सरकार ने 22.53 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। आईसीयू बनने के बाद अति गंभीर मरीजों को रेफर करने की समस्या खत्म हो जाएगी।

    Hero Image
    मेडिकल कालेज में बनेगा 50 बेड का आइसीयू, दो साल में तैयार होगा

    जागरण संवाददाता, गोहाना। भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज में 50 बेड का गहन चिकित्सा खंड (आइसीयू) बनेगा। आइसीयू दो साल में तैयार होगा, जिसके बाद यहां से अति गंभीर मरीजों को रेफर नहीं करना पड़ेगा। शुक्रवार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसका शिलान्यास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के अंतर्गत नया आइसीयू तैयार कराया जाएगा। मेडिकल कालेज के परिसर में विश्रामगृह के निकट अलग से नया भवन तैयार होगा। भवन लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किया जाएगा।

    इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा 22.53 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। कार्यक्रम में मेडिकल कालेज के निदेशक डा. जेएस दुरेजा, चिकित्सा अधीक्षक डा. एपीएस बत्रा, डा. श्रवण कौर, भाजपा के गोहाना जिला के अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, जिला महामंत्री महेंद्र चिड़ाना, जितेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष जस्सी खुराना, सुरत सिंह रहे।

    रोजाना होती हैं 2,200 की ओपीडी

    मेडिकल कालेज के अस्पताल में रोजाना 2,200 से अधिक की ओपीडी होती है। अस्पताल में 500 बेड की सुविधा है। यहां पर पहले भी आइसीयू चल रहा है। कई बार जगह की कमी होने पर अति गंभीर मरीजों को यहां से रेफर करना पड़ता है। संस्थान के निदेशक डा. जेएस दुरेजा ने कहा कि नया आइसीयू तैयार होने के बाद मरीजों को रेफर नहीं करना पड़ेगा।