Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत के गन्नौर में आठ माह पहले करोड़ों से बनी सड़क बारिश में उखड़ी, लोगों ने की विजिलेंस जांच की मांग

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 05:53 PM (IST)

    गन्नौर में बारिश ने नगरपालिका के कामकाज की पोल खोल दी है। करोड़ों की लागत से बनी खेड़ी रोड की गलियां आठ महीने में ही उखड़ गईं जिससे लोगों में नाराजगी है। पार्षद ने वीडियो जारी कर स्थिति दिखाई। लोगों ने घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए विजिलेंस जांच की मांग की है। नगरपालिका ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर मरम्मत कराने की बात कही है।

    Hero Image
    आठ माह में ही उखड़ी करोड़ों की लागत से बनी गलियां, बारिश ने खोली पोल।

    संवाद सहयोगी, गन्नौर। शहर में हो रही बारिश जहां लोगों के लिए आफत बनी हुई है, वहीं इसने नगरपालिका की कार्यप्रणाली की पोल भी खोल दी है।

    खेड़ी रोड पर करीब आठ माह पहले करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई गलियां बारिश की मार झेल नहीं पाईं और जगह-जगह से उखड़कर खराब हो गईं। इससे न केवल लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है, बल्कि स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय पार्षद ने गली की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की है। जिसमें आठ माह पहले बनी गली जगह-जगह से बैठ चुकी है और कई हिस्सों में टाइलें उखड़ गई हैं।

    हालत यह है कि गली में पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि गली में गाड़ियां फंसने का डर बना हुआ है और बच्चों व बुजुर्गों के लिए निकलना खतरे से खाली नहीं है।

    आसपास के निवासियों का आरोप है कि नगरपालिका अधिकारियों की अनदेखी और ठेकेदार की मनमानी से गली उखड़ी। ठेकेदार ने घटिया सामग्री का प्रयोग किया।

    करोड़ों रुपये की लागत से बनी गलियों का कुछ महीनों में ही खराब होना इस बात का साक्ष्य है कि काम केवल कागजों पर दिखाया गया और गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया।

    लोगों ने इस मामले में विजिलेंस जांच की मांग उठाई है और दोषियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं नगरपालिका अधिकारियों का कहना है कि संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है और बारिश खत्म होने के बाद गलियों की रिपेयरिंग कराई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- राज्य स्तरीय स्कूली खेलों में खिलाड़ी दिखाएंगे दम, सोनीपत करेगा चार खेलों की मेजबानी; यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

    comedy show banner
    comedy show banner