Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gohana News: बस रुकवाकर पांच हमलावरों ने किया युवती पर हमला, बचाने गए युवक को मारा; केस दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 31 Mar 2023 08:11 AM (IST)

    Gohana News गेहाना में कार सवार पांच युवकों ने बस को रुकवाकर एक लड़की से मारपीट शुरू कर दी। सीट पर साथ बैठे युवक ने लड़की को बचाने की कोशिश की तो उस पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि हमलावरों ने बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला किया।

    Hero Image
    बस रुकवाकर पांच हमलावरों ने किया युवती पर हमला

    गोहाना, जागरण संवाददाता। शहर में महम रोड स्थित विश्वकर्मा चौक के निकट कार सवार पांच युवकों ने बस को रुकवाकर एक लड़की से मारपीट शुरू कर दी। सीट पर साथ बैठे युवक ने लड़की को बचाने की कोशिश की तो उस पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि हमलावरों ने बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला किया। घायल युवक को बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज ले गया गया। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच युवकों ने किया लड़की पर हमला

    गांव कथूरा के मंजीत ने पुलिस को बताया कि 23 मार्च को वह गोहाना बस स्टैंड से भिवानी रूट वाली बस में बैठा। सीट पर उसके साथ एक लड़की बैठी थी। बस जैसे ही विश्वकर्मा चौक के पास पहुंची तो कार में सवार पांच युवक आए और उन्होंने बस को रुकवा लिया। वे लड़की से मारपीट करने लगे और चाकू व बर्फ तोड़ने वाले सुए से उस पर हमला किया।

    बीच-बचाव करने वाले को पीटा

    मंजीत उस लड़की को बचाने के लिए आगे आया तो उससे भी मारपीट करके सुए से हमला किया। आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मंजीत को नागरिक अस्पताल गोहाना से बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के लिए रेफर किया गया। उसने पुलिस को शिकायत दी है।

    ऑटो सवार महिला के पर्स से उड़ाए डेढ़ लाख रुपये

    रोहतक, विक्रम बनेटा। शहर के लक्ष्मी नगर निवासी एक महिला के पर्स से तीन महिला ने एक लाख 49 हजार रुपये चोरी कर लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शहर के लक्ष्मी नगर निवासी सुमन ने बताया कि 29 मार्च की देर शाम को वह भिवानी स्टैंड से वाया बस अड्डा जाने के लिए ऑटो में सवार हुई थी। उस ऑटो में पहले से तीन महिलाएं मौजूद थी। तीनों महिलाओं ने उसे अपने बीच में बैठने के लिए जगह दी।

    पर्स से पैसे गायब

    उस दौरान उसके पर्स में एक लाख 49 हजार रुपये मौजूद थे। जब आटो गोहाना अड्डा से सुखपुरा चौक की करफ जा रही थी, तभी उन तीनों ने आटो रुकवाया और उतर गई। जब उसने घर जाकर पर्स चेक किया तो सारे पैसे चोरी हो चुके थे। उसे पूरा शक है कि तीनों महिलाओं ने उसके पर्स से पैसे चोरी किए हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।