Sonipat Factory Fire: सोनीपत की एक फैक्ट्री में भीषण आग, कई किलोमीटर तक धुआं का गुबार; लाखों का नुकसान
Sonipat Fire सोनीपत की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है जिससे कई किलोमीटर दूर तक धुआं फैल गया है। फैक्ट्री में प्लास्टिक ड्रम बनाए जाते हैं। सभी कर्मच ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, गन्नौर (सोनीपत)। Sonipat Fire: रामनगर-पिपलीखेड़ा रोड स्थित प्लास्टिक ड्रम बनाने वाली एसआर प्लास्पोड्राम फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री में कार्यरत कर्मियों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नही पाया गया तो सूचना दमकल विभाग को दी।
जिसके बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई, लेकिन कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग का धुआं भी कई किलोमीटर तक फैल गया।

अब तक लाखों का हो चुका नुकसान
इसका बाद सोनीपत, कुंडली व आसपास की कई गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फैक्ट्री मालिक मोहित मित्तल के अनुसार आग लगने के कारण उन्हें अब तक लाखों का नुकसान हो चुका है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आम आदमी पार्टी तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।