रंगदारी के लिए सेल्समैन पर गोली चलाने वाला पूर्व सरपंच अमेरिका से डिपोर्ट होने पर गिरफ्तार, 2023 की है वारदात
खरखौदा में शराब ठेके के सेल्समैन को रंगदारी मांगने के दौरान घायल करने के आरोपी पिपली के पूर्व सरपंच रामनिवास उर्फ निवासा को अमेरिका से डिपोर्ट होने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। उस पर शराब ठेके को गांव में चलाने के बदले रंगदारी मांगने और सेल्समैन सुमित को गोली मारने का आरोप है। रामनिवास डोंकी रूट से अमेरिका भाग गया था लेकिन उसे वापस भेज दिया गया।

जागरण संवाददाता, खरखौदा। रंगदारी मांगते हुए शराब ठेके के सेल्समैन का घायल करने के आरोपित व पांच हजार के इनामी पिपली के पूर्व सरपंच रामनिवास उर्फ निवासा को अमेरिका से डिपोर्ट होने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। पूर्व सरपंच पर गांव में ही खुले शराब ठेके के सेल्समैन हलालपुर के रहने वाले सुमित पर गोली मारकर घायल करने का आरोप था। आरोप था कि पूर्व सरपंच ने शराब ठेके को गांव में चलाने की एवज में रंगदारी मांगी थी जिसे लेकर यह हमला हुआ। वहीं, पूर्व सरपंच भी इस दौरान हुए हमले में घायल हुआ था। वहीं, उसके भाई की तरफ से दूसरे पक्ष के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।
एंटी गैंग्सटर यूनिट की टीम दिल्ली पहुंची
पूर्व सरपंच रामनिवास डोंकी रूट से अमेरिका भाग गया था, जिसे अमेरिका में पकड़े जाने पर डिपोर्ट कर दिया गया। यह सूचना मिलते ही सोनीपत की एंटी गैंग्सटर यूनिट की टीम दिल्ली पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
28 जून, 2023 को शराब ठेके के पीछे स्थित एक कार्यालय में बैठे होने के दौरान रामनिवास पर भी हमला हुआ था, गोली लगने से वह घायल हुआ था।
वहीं शराब ठेके के सेल्समैन को भी गोली लगी थी। रोझूवास, जिला रेवाड़ी के अजय ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने साझे में पिपली स्थित शराब का ठेका लिया हुआ है।
इसमें उसके सेल्समैन हलालपुर के सुमित ने उसे बताया था कि पिपली के रामनिवास ने धमकी दी है कि हमारे एरिया में ठेका चलाना है तो मुझे व मेरे साथियों को रंगदारी देनी होगी।
अगर ठेकेदार ने रंगदारी नहीं दी तो तेरे ठेकेदार को जान से मार दूंगा। ऐसे में उसके सेल्समैन ने उसे कहा था कि वह रामनिवास को जनता है और उससे इस बारे में बात करके उसे बताएगा।
यह भी पढ़ें- हरियाणा: चरखी दादरी में दो गुटों के झगड़े में घायल युवक ने तोड़ा दम, अलग-अलग मामले दर्ज
प्राॅपर्टी डीलर के कार्यालय में बातचीत
शाम को सुमित व रामनिवास की प्राॅपर्टी डीलर के कार्यालय में बातचीत हुई जहां पर कहासुनी में गोलियां चली और सुमित घायल हो गया। सुमित के साथी उसके इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। अजय की शिकायत पर पुलिस ने रामनिवास के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में पुलिस की तरफ से रामनिवास पर पांच हजार रुपये का इनाम रखा गया था। रामनिवास इस बीच अमेरिका भाग गया, जहां से उसे अब डिपोर्ट कर वापस भेजा गया है।
सुरक्षा एजेंसियों को चमका देकर हो गया फरार
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर पहुंचते ही रामनिवास सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर भाग निकला, लेकिन सोनीपत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रामनिवास को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है, ताकि पूछताछ के दौरान उसके नेटवर्क और अन्य मामलों की जानकारी मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।