Faridabad News: अटाली गांव में असामाजिक तत्वों ने बलिदानी की मूर्ति पर की तोड़फोड़, ग्रामीणों में रोष
फरीदाबाद के अटाली गांव में असामाजिक तत्वों ने बलिदानी संदीप सिंह की मूर्ति पर तोड़फोड़ की जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। मूर्ति के चारों तरफ लगे शीशे तोड़ दिए गए हैं और नाक को भी नुकसान पहुंचाया गया है। बलिदानी के भाई सोनू कालीरमन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का आरोप है कि असामाजिक तत्व स्मारक के पास शराब पीते हैं।

सुभाष डागर, फरीदाबाद। अटाली गांव में बलिदानी संदीप सिंह की मूर्ति पर असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है। इन लोगों ने मूर्ति के चारों तरफ लगे शीशे तोड़ दिए हैं। बलिदानी की मूर्ति की नाक भी तोड़ दी है। बलिदानी के छोटे भाई सोनू कालीरमन ने स्मारक पर की गई तोड़फोड़ को लेकर थाना छांयसा पुलिस में शिकायत की है।
ग्रामीणों का कहना है की गांव के ही असामाजिक तत्व स्मारक के आसपास बैठकर शराब पीते हैं। स्मारक पर चारों तरफ लाइट लगी हुई हैं। यह लोग इन लाइटों को बंद करना चाहते हैं। ताकि शराब पीते समय किसी को दिखाई ना दें। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे लोगों की वजह से बलिदानी का जहां अपमान हुआ है, वही गांव की छवि भी धूमिल हुई है।
थाना प्रभारी रणधीर सिंह का कहना है कि वह सोनू काली रमन की शिकायत पर मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
बता दें कि बलिदानी संदीप सिंह अटाली 10 पर कमांडो में हवलदार थे। वह आतंकवादियों से लड़ते हुए 12 फरवरी 2019 को घायल हो गए थे और 19 फरवरी 2009 को उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए थे। बलिदानी का ग्रामीणों ने यहां पर स्मारक बनाया हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।