कोरोना के नए मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में किया ये जरूरी काम
कोरोना के नए मामले मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। नोडल अधिकारी ने वर्चुअल मीटिंग में ज़रूरी निर्देश दिए। गोहाना के नागरिक अस्पताल में पुरुषों और महिलाओं के लिए दो आइसोलेशन रूम तैयार किए गए हैं दवाओं का स्टॉक जांचा गया है। संदिग्ध मरीजों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने के लिए बिजली निगम को पत्र लिखा गया है।

जागरण संवाददाता, गोहाना। कोरोना के नए केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मंगलवार को जिले के कोरोना नियंत्रण के नोडल अधिकारी ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर आवश्यक तैयारियां करने के दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के तुरंत बाद नागरिक अस्पताल गोहाना में कोरोना की रोकथाम व उपचार के लिए पुरुषों व महिलाओं के लिए दो-दो आइसोलेशन रूम तैयार किए गए। दवाओं के स्टॉक की भी समीक्षा की गई। इससे पहले भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में वार्ड आरक्षित किया गया है।
नागरिक अस्पताल में दो आइसोलेशन वार्ड बनाकर उनमें छह बेड लगाए गए। सभी बेड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी लगाए गए हैं। अस्पताल में आने वाले कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच करवाने के निर्देश दिए गए। जिस मरीज में कोरोना के लक्षण दिखेंगे, उसकी भी जांच कराई जाएगी।
दवाओं के स्टॉक की समीक्षा की गई। अस्पताल के एसएमओ डॉ. संजय छिक्कारा ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर आइसोलेशन रूम तैयार कर दिए गए हैं।
आवश्यक दवाओं की मांग कर स्टॉक किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर बेड भी बढ़ाए जाएंगे। सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने के लिए लोड की समीक्षा के संबंध में बिजली निगम को पत्र लिखा जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।