Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: हरियाणा के इस जिले में जमकर गरजा बुलडोजर, साढ़े सात एकड़ जमीन पर बने अवैध निर्माण ध्वस्त

    By Harish Bhoriya Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 10 Mar 2025 07:35 PM (IST)

    सोनीपत में अवैध निर्माणों के खिलाफ बुलडोजर गरजा। जिला नगर योजनाकार विभाग की इंफोर्समेंट टीम ने सोमवार को खरखौदा और थाना कलां की राजस्व संपदा में अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साढ़े सात एकड़ भूमि पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान 17 डीपीसी 7 बाउंड्री वाल 1 प्रापर्टी डीलर आफिस और 900 मीटर लंबी ईंटों से बनी निशानदेही को तोड़ दिया गया।

    Hero Image
    सोनीपत में अवैध कॉलोनियों पर गरजा बुलडोजर। जागरण

    जागरण संवाददाता, खरखौदा। जिला नगर योजनाकार विभाग की इंफोर्समेंट टीम ने सोमवार को खरखौदा व थाना कलां की राजस्व संपत्ति में अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया।

    इस दौरान साढ़े सात एकड़ भूमि पर बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया, जिसमें 17 डीपीसी, 7 चारदीवारी, 1 प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय व ईंटों से बनी 9 सौ मीटर लंबी मार्किंग शामिल है।

    यह कार्रवाई जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में इंफोर्समेंट टीम व पुलिस बल की मौजूदगी में अंजाम दी गई। इस कार्रवाई के माध्यम से डीटीपी ने यह संदेश देने का काम किया है कि प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा विकसित की जा रही अवैध कालोनियां व उनकी अनुमति के बिना काटे व बेचे जा रहे प्लाट कतई बर्दाश्त नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीटीपी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया

    इसी कड़ी में सोमवार को डीटीपी टीम ने क्षेत्र में इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें खरखौदा शहर के साथ-साथ थाना कला गांव में भी अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान एटीपी मंदीप ने बताया कि जिले में अवैध कालोनियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

    अवैध निर्माणों को शुरुआती चरण में ही ध्वस्त किया जाएगा, ताकि कालोनाइजरों के इरादे कामयाब न हो सकें। लोगों की जागरूकता के लिए सभी अवैध कालोनियों में चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। वहीं, उनके द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी भी की जा रही है। इस दौरान एटीपी अनिल कुमार व पुलिस बल मौजूद रहा।

    यह भी पढ़ें : Holi Special Train: होली के लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेन, भीड़ पर भी रहेगी नजर; रेलवे ने बनाया ये खास प्लान