Bulldozer Action: सोनीपत में तीन एकड़ जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद घंटों में चारदीवारी-डीपीसी को ढहाया
Bulldozer Action सोनीपत के राई में जांटी कलां गांव में कृषि भूमि पर अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की। साढ़े तीन एकड़ भूमि पर बने प्लॉटों की चारदीवारी और डीपीसी को तोड़ा गया। जिला नगर योजनाकार ने लोगों से अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदने की अपील की है।

संवाद सहयोगी, राई (सोनीपत)। Bulldozer Action सोनीपत में राई के जांटी कलां गांव में कृषि भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। कार्रवाई में साढ़े तीन एकड़ भूमि पर कटे प्लॉटों की चारदीवारी और डीपीसी को ढहा दिया गया।
प्रशासन ने आम जनता से अपील भी की है कि अवैध तरीके से बसाई जा रही कॉलोनियों में प्लॉट आदि न खरीदें और अवैध काम करने वालों की शिकायत भी करें।
जिला नगर योजनाकार अजमेर सिंह ने बताया कि जिले में अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को प्रारंभिक चरण में ही ध्वस्त करने के लिए उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं, मंगलवार को गांव जांटी कलां से सेरसा रोड पर 3.5 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करते हुए 16 डीपीसी व अन्य प्लॉटों पर की गई चारदिवारी को ध्वस्त किया गया।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें। ऐसी कॉलोनियों में सरकार द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधा जैसे सड़क, पानी, सीवरेज या बिजली प्रदान नहीं की जाती। प्लॉट खरीदने से पूर्व यह सुनिश्चित करें कि संबंधित कॉलोनी नियमानुसार स्वीकृत है या नहीं।
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: भारी पुलिस बल लेकर पहुंचीं SDM, हापुड़ में आशियानों पर चला बुलडोजर
उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी अवैध निर्माण या कॉलोनी के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। कोई व्यक्ति अवैध कॉलोनी विकसित करता पाया गया तो एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।