Bulldozer Action: बुलडोजर गरजता देख मचा हड़कंप, हटाई अवैध दुकानें और... लोगों को दी चेतावनी
Bulldozer Action सोनीपत में ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दिल्ली रोड मामा-भांजा चौक और ओल्ड डीसी रोड से अवैध कब्जे हटाए गए। दुकानदारों को सामान बाहर न रखने की चेतावनी दी गई और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई। पुलिस रेहड़ी वालों से किराया वसूलने वालों पर भी नजर रख रही है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। Bulldozer Action सोनीपत में ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर अतिक्रमण अभियान चलाया। संयुक्त टीम ने दिल्ली रोड, मामा-भांजा चौक, ओल्ड डीसी रोड से अतिक्रमण हटवाया। वहीं, दुकानदारों को बाहर सामान न रखने की हिदायत दी। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
अतिक्रमण हटाने उतरी टीम ने शहर के मुख्य मार्गों पर दुकानों के बाहर रखे सामान, होर्डिंग्स, सड़क किनारे लगी रेहड़ियों और गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को हटवाया। दुकानदारों और वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी गई कि वे दोबारा ऐसा न करें।
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: तीर्थ नगरी में जमकर गरजा बुलडोजर, कार्रवाई से लोगों में मचा हड़कंप
पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। टीम का कहना है कि सामने आया है कि दिल्ली रोड और मामा भांजा चौक के पास कुछ दुकानदार रेहड़ियों से किराया वसूल रहे थे, जिस पर पुलिस अब निगरानी रख रही है। ट्रैफिक प्रभारी देशराज ने लोगों से अपील है कि अतिक्रमण से बचें ताकि सभी को बेहतर यातायात व्यवस्था मिल सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।