BPL कार्डधारकों को महंगाई का झटका, अब सस्ता नहीं मिलेगा सरसों का तेल; चुकाने होंगे इतने रुपये
BPL Card Holders सोनीपत में सरसों तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से गरीब परिवारों की परेशानी बढ़ गई है। बीपीएल कार्ड धारकों को अब 40 की जगह 100 रुपये में 2 लीटर तेल मिलेगा। जिले के लगभग 2.80 लाख परिवार इससे प्रभावित होंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग इस मामले में सतर्क है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सरकार के नए आदेश के तहत अब बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) कार्डधारकों को हर महीने मिलने वाला दो लीटर सरसों का तेल 100 रुपये में मिलेगा। पहले यही तेल 40 रुपये में दिया जाता था।
मुख्यालय से दरों में संशोधन के बाद यह नई कीमत तय की गई है। इससे जिले के करीब 2.80 लाख बीपीएल परिवार प्रभावित होंगे और इन गरीब परिवारों को अब महंगाई की मार झेलनी होगी।
खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से बीपीएल कार्डधारकों को हर महीने दो लीटर तेल दिया जाता है, ताकि उन्हें रसोई में राहत मिल सके। अब यह सुविधा भी बोझ बनती नजर आ रही है। तेल की कीमत में अचानक हुई यह बढ़ोतरी गरीब परिवारों की परेशानी को और बढ़ा रही है, जो परिवार पहले 40 रुपये में दो लीटर तेल से पूरा महीना निकाल लेते थे, अब उन्हें उसी मात्रा के लिए 100 रुपये चुकाने होंगे।
बढ़ोतरी से गरीब परिवारों में रोष
सरकार द्वारा की गई बढ़ोतरी से गरीब परिवारों में रोष है। जिले में 471 राशन डिपो के माध्यम से बीपीएल परिवारों को राशन वितरित किया जाता है। हर महीने चार लाख लीटर से अधिक सरसों तेल का वितरण किया जाता है। अब नई दर लागू होने से इस पर भी असर पड़ेगा।
मुख्यालय से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि सरसों के तेल का बाजार मूल्य काफी बढ़ गया है, इसी कारण मूल्य में बढ़ोतरी की गई है। इससे उपभोक्ताओं पर अत्यधिक बोझ न पड़े, इसका ध्यान रखा गया है।
- त्रिलोक जैन, राशन डिपो धारक
मुख्यालय से निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस माह से दो लीटर तेल 100 रुपये में दिया जाएगा। उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए विभाग सतर्क है। मार्केट रेट सरसों का काफी हाई है।
- विंशल सहरावत, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (डीएफएससी)
नंबर गेम
- 2.80 लाख हैं सोनीपत जिले में बीपीएल परिवार
- 471 राशन डिपो से वितरित किया जाता है राशन
- 04 लाख लीटर से अधिक तेल का होता है मासिक वितरण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।