Murder in Sonipat: टीचर को डंडों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, परिवार में मचा कोहराम
सोनीपत के गोहाना में एक निजी स्कूल के शिक्षक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह गांव खानपुर कलां में जिम से वापस लौट रहे थे। रास्ते में पांच-छह युवकों ने उन्हें डंडों से पीटा और फरार हो गए। उन्हें अस्पताल से पीजीआई रोहतक रेफर किया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गोहाना (सोनीपत)। सोनीपत जिले के गोहाना में गांव कासंडा के प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह गांव खानपुर कलां में जिम में प्रैक्टिस करके वापस गांव लौट रहे थे।
बताया गया कि रास्ते में पांच-छह युवकों ने उन्हें डंडों से पीटा और फरार हो गए। उन्हें गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे संदीप
गांव कासड़ा के रहने वाले संदीप प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे। वे रोजाना पड़ोसी के गांव खानपुर कलां में जिम में प्रैक्टिस करने आते थे। वे प्रैक्टिस करके वापस गांव जा रहे थे। जब वे अपने गांव में शराब ठेके के निकट पहुंचे तो बाइकों पर पांच-छह युवक आए और उन पर डंडों से हमला कर दिया। उन्हें बेरहमी से पीटकर युवक फरार हो गए।
यह भी पढ़ें- मां-बेटी की हत्या से सनसनी: बंद घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने की शिकायत, अंदर का नजारा देखकर कांप गए सभी
इसके बाद परिजन संदीप को गांव खानपुर कलां स्थित अस्पताल ले गए लेकिन, यहां से उन्हें पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
उधर, परिजन फिलहाल किसी से रंजिश की बात नहीं बता रहे हैं। सदर थाना गोहाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।