Haryana News: सिरसा में पुलिस को देख उल्टे पांव भाग रहे थे युवक, जवानों ने फिर ऐसे किया गिरफ्तार
सिरसा में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने ऐलनाबाद क्षेत्र से दो युवकों को 18 किलो से अधिक डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को देखकर युवक घबरा गए थे और भागने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इस दौरान नेटवर्क से जुड़े और लोगों की जानकारी ली जाएगी।
जागरण संवाददाता, सिरसा। जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम ने एचएसवीपी सेक्टर ऐलनाबाद क्षेत्र से दो युवकों को 18 किलो 98 ग्राम डोडा पोस्त सहित काबू किया है।
एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू निवासी थेहड़ खोडा, तहसील टिब्बी जिला हनुमानगढ़ राजस्थान व गुरदेव सिंह उर्फ काका निवासी वार्ड नंबर 12 सुरेवाला, तहसील टिब्बी जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है।
पुलिस को देख घबरा गए थे आरोपी
उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स सेल सिरसा की टीम गश्त के दौरान नोहर रोड ऐलनाबाद से होते हुए ढाणी शेरांवाली की तरफ जा रही थी । इसी दौरान पुलिस टीम जब सेक्टर ऐलनाबाद के गेट के सामने पहुंची तो सड़क किनारे दो युवक अपने हाथों में प्लास्टिक के कट्टे लिए हुए खड़े दिखाई दिए। युवक सामने पुलिस की गाड़ी देखकर अचानक घबरा गए और वापस मुड़कर प्लास्टिक के कट्टों को छुपाने की कोशिश करने लगे।
शक के आधार पर ली तलाशी तो डोडा पोस्त हुआ बरामद
पुलिस ने शक के आधार पर युवकों की तलाशी ली तो प्रवीन सिंह उर्फ पिन्नू के पास से 9 किलो 102 ग्राम डोडा पोस्त जबकि गुरदेव सिंह उर्फ काका के पास से 8 किलो 996 ग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई।
सेल प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर डोडा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।