सीएम के पैरों में दुपट्टा फैंकने वाली महिला सरपंच के पति पर हमले की होगी दोबारा जांच, जनसंवाद में किया था बवाल
बणी गांव में सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सरपंच नैना झोरड़ ने स्टेज पर पहुंचकर काफी हंगामा किया था। उनकी तरफ से पति पर हुए हमले को लेकर फौरन जांच को लेकर मांग रखी गई थी। इस दौरान उन्होंने सीएम के पैरों में दुपट्टा भी उतारकर फैंका था।

सिरसा, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पैर में दुपट्टा फैंकने वाली महिला सरपंच नैना झोरड़ के पति पर हुए हमले की जांच अब एएसपी दीप्ति गर्ग को सौंपी गई है। इस केस की जिम्मेदारी पहले डबवाली डीएसपी कुलदीप बैनीवाल को दी गई थी।
सीएम के पांव में फेंका दुपट्टा
बणी गांव में सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सरपंच नैना झोरड़ ने स्टेज पर पहुंचकर उनके सामने अपनी समस्या रखी। सीएम मनोहर के द्वारा समस्या को बाद में सुनने की बात सुनकर सरपंच ने अपना दुपट्टा उनके पैरों में डाल दिया और कहा कि ये हिंदुस्तानी महिला की इज्जत है। सरपंच के हंगामा करने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें स्टेज से नीचे उतार दिया। बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
महिला सरपंच की तरफ से आरोप लगाए गए थे कि इस केस में ढिलाई बरती जा रही है, साथ ही उन्हें प्रताड़ित भी किया जा रहा है। इसके बाद देर शाम एसपी उदय सिंह मीना ने जांच एएसपी को सौंप दी है। सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग की ओर से दोनों पक्षों को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया हैं और जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
दोनों पक्षों की तरफ से दर्ज की गई शिकायत
3 फरवरी 2023 को दो पक्षों के बीच में हुए झगड़े के संबंध में दोनों पक्षों की तरफ से रानियां पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया। 4 फरवरी 2023 को गांव बणी निवासी विनोद कुमार शिकायत पर संजीव कुमार, संदीप, राजकुमार, बलवीर व विकास, धर्मवीर, विनोद, अरविंद,मनजीत और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
दूसरे पक्ष की ओर से संजीव कुमार उर्फ बबलू की शिकायत पर विनोद कुमार, निशांत, सतवीर, संजय, राजीव, सुनील, अजय व दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता केस किया गया था। पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि अब दोनों केस की जांच के लिए अधिकारी एएसपी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिन्होंने दोनों पक्षों को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है। दोनों पक्षों की ओर से दर्ज हुए मुकदमों की तस्दीक की जा रही है और तथ्यों के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।